Video: ‘जो आतंकवादी पकड़ाते हैं, वो सारे मुसलमान…’, BJP विधायक इंजीनियर शैलेंद्र का वीडियो वायरल

Video: भागलपुर के बिहपुर से भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने मुसलमानों को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद से विवाद होना तय है. दरअसल, एक जनसभा के दौरान वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि दुनिया में जहां भी आतंकवादी पकड़े जाते हैं वह सभी मुसलमान होते हैं.

By Prashant Tiwari | May 3, 2025 7:25 PM
an image

Video,अंजनी कुमार कश्यप: भागलपुर के बिहपुर से भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह मुसलमानों को लेकर एक बयान देते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के खरीक में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें वह कहते नजर आ रहे है कि मुसलमान पाकिस्तान का है, हिंदुस्तान का नहीं. राजद मुसलमानों की पार्टी है. हमारे 27 हिन्दू भाइयों को पहलगाम में मार दिया गया, लेकिन यहां कोई कैंडल नहीं जलाया गया, कोई मातम नहीं मनाया और ये कहता है कि अच्छा हुआ. ये जब तक कलमा नहीं पढ़ेगा, तब इसको मारते रहेंगे. 

हिन्दूओं को इस्लाम कबूल कराना चाहते हैं मुसलमान: BJP विधायक 

बीजेपी विधायक यहीं पर नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि मुसलमान हिन्दुस्तान के पूरे हिन्दूओं को इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए मजबूर करना चाहते हैं. मुसलमान के गांव में उनके घर के आगे नाला बहता रहता है. लेकिन वह चुनाव के समय सनातन धर्म को हराने के लिए, भाजपा को हराने के लिए वोट देते हैं. वो  सनातन धर्म को हराने वाले राजद को वोट देते हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

धर्म के आधार पर हुई हत्या: इंजीनियर शैलेंद्र

अपराधियों का कोई जात नहीं होता कोई धर्म नहीं होता, लेकिन पहली बार देश में ऐसा हुआ कि  आतंकवादियों ने कश्मीर मेंं धर्म पूछकर हत्या की. सभी आतंकवादी जो पकड़ाते हैं. वो सारे मुसलमान होते है. कोई आतंकवादी ऐसा पकड़ाया है जो हिन्दू हो. धारा 370 के हटने के बाद पूरा कश्मीर शांत था, पर्यटक वहां आते जाते रहे. मेरे विधानसभा के मुसलमान 100 प्रतिशत राजद को वोट करता है, महागठबंधन को वोट करता है. वैसे मुस्लिम जो आतंकवादी है उस मुस्लिम के बारे में बोले है कि वो पाकिस्तानी हैं. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: चुनाव से पहले बिहार में आई नई पार्टियों की बाढ़, क्या खिसका पाएंगे लालू-नीतीश का जनाधार?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version