Amit Shah In Bihar: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सीमांचल दौरा, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

Bihar News: अमित शाह 23 सितंबर को चुनापूर हवाई अड्डा पहुंचेंगे. यहां से सीधे पूर्णिया स्थित रंगभूमि मैदान जाएंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद अमित साह चूनापुर हवाई अड्डा से खगड़ा किशनगंज के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2022 6:33 PM
an image

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. जानकारी के अनुसार अमित शाह बिहार पहुंचने के बाद सबसे पहले पूर्णिया में रैली करेंगे, उसके बाद वे किशनगंज पहुंचेंगे, जहां गृह मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. अमित शाह के दौरे का पूरा कार्यक्रम अब सामने आ गया है. जानिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम…

रंगभूमि मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित

बिहार के सीमांचल पहुंचने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 23 सितंबर को जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर वे किशनगंज में रुकेंगे. इसके बाद 24 सितंबर को अमित शाह यहां ऐतिहासिक बूढ़ी काली मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.

पूर्णिया का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • गृह मंत्री अमित शाह 23 सितंबर को 10:10 पर अपने दिल्ली स्थित सरकारी आवास से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

  • दोपहर 12.10 मिनट पर गृहमंत्री चूनापुर हवाई अड्डा पूर्णिया पहुंचेंगे.

  • 12:15 पर चूनापुर हवाई अड्डे से रंगभूमि मैदान के लिए गृह मंत्री रवाना होंगे.

  • 12:30 बजे रंगभूमि मैदान पहुंचेंगे.

  • जहां गृहमंत्री विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे

किशनगंज का कार्यक्रम

  • केंद्रीय गृह मंत्री 12:30 से 1:30 तक रंगभूमि मैदान पूर्णिया में रहेंगे.

  • दोपहर 1:35 से 3:00 तक का समय भोजन के लिए आरक्षित है

  • दोपहर 3:00 बजे गृह मंत्री रंगभूमि मैदान पूर्णिया से प्रस्थान करेंगे

  • दोपहर 3:20 से चूनापुर हवाई अड्डा पूर्णिया से किशनगंज के लिए रवाना होंगे

  • दोपहर 3:45 पर गृह मंत्री किशनगंज पहुंचेंगे

  • 3:55 पर गृह मंत्री माता गुजरी विश्वविद्यालय किशनगंज का दौरा करेंगे

  • शाम 4:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक माता गुजरी विश्वविद्यालय में विभिन्न बैठकों में हिस्सा लेंगे

24 सितंबर का कार्यक्रम

  • गृहमंत्री 4 सितंबर को 9:00 बजे से 9:30 तक माता गुजरी विश्वविद्यालय में बैठक करेंगे

  • 9:35 पर बूढ़ी काली मंदिर किशनगंज के लिए रवाना होंगे.

  • 9:40 से 10:05 तक गृहमंत्री बूढ़ी काली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे

  • उसके बाद किशनगंज से फतेहपुर नेपाल बॉर्डर एसएसबी कैंप किशनगंज के लिए रवाना होंगे

  • 10:35 से 1:00 तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एसएसबी कैंपस में विभिन्न बैठकों और उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

  • दोपहर 1:00 से 2:00 तक का समय भोजन अवकाश के लिए आरक्षित है

  • एसएसबी कैंपस में गृह मंत्री भोजन करेंगे

  • भोजन के बाद गृहमंत्री फतेहपुर नेपाल बॉर्डर से हेलीपैड खगड़ा किशनगंज के लिए रवाना होंगे

अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भी लेंगे हिस्सा

  • 24 सितंबर को गृहमंत्री दोपहर 2:30 बजे माता गुजरी देवी विश्वविद्यालय किशनगंज पहुंचेंगे

  • माता गुजरी देवी विश्वविद्यालय में 2:30 से 3:30 तक जिला कोर कमेटी के साथ बैठक होगी

  • इसके बाद 3:30 से लेकर शाम 5:00 बजे तक आजादी के अमृत महोत्सव के लिए कार्यक्रम आरक्षित है.

  • अमृत महोत्सव कार्यक्रम माता गुजरी देवी विश्वविद्यालय में ही होगा

  • शाम 5:15 पर गृहमंत्री हेलीपैड खगड़ा किशनगंज से रवाना होंगे

  • शाम 5:45 तक अमित शाह चूनापुर हवाई अड्डा पूर्णिया पहुंच जाएंगे

  • 5:50 पर गृहमंत्री चूनापुर हवाई अड्डा पूर्णिया से दिल्ली के लिए रवाना होंगे

  • इसके बाद शाम 7:40 पर गृहमंत्री अमित शाह न्यू बीएसएफ हैंगर पालम नई दिल्ली पहुंचेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version