भागलपुर के नौ टॉपरों में छह दूसरे जिलों के स्टूडेंट्स, आर्ट्स और साइंस के सभी छह  टॉपर टीएनबी कॉलेज के

भागलपुर : राज्य स्तर से जारी किये गये तीनों संकाय के टॉप फाइव छात्रों में कुल 28 स्टूडेंट्स को शामिल किया गया है. जिसमें भागलपुर जिले से एक भी स्टूडेंट नहीं है.

By Prashant Tiwari | March 25, 2025 9:01 PM
an image

भागलपुर, संवाददाता : इंटरमीडिएट 2025 परीक्षा का रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में अच्छा कहा जा रहा है. इस बार अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है, लेकिन स्टेट टॉपरों के मामले में भागलपुर जिले को निराशा हाथ लगी. राज्य स्तर से जारी किये गये तीनों संकाय के टॉप फाइव छात्रों में कुल 28 स्टूडेंट्स को शामिल किया गया है. जिसमें भागलपुर जिले से एक भी स्टूडेंट नहीं है. दूसरी तरफ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किये गये तीनों संकाय के नौ जिला टॉपरों में छह दूसरे जिलों के स्टूडेंट्स हैं. आर्ट्स और साइंस के टॉप थ्री टीएनबी कॉलेज के स्टूडेंट्स हैं तो कॉसर्म की जिला टॉप छात्रा इंटरस्तरीय हाईस्कूल नवगछिया की छात्रा है और सेकंड, थर्ड टॉपर मारवाड़ी कॉलेज के छात्र हैं.

कॉमर्स टॉपर – 2, अंकित कुमार

भागलपुर के खरमनचक निवासी कारपेंटर किशन राम और बेबी देवी के पुत्र अंकित कुमार ने 460 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. अंकित के पिता कारपेंटर का काम करते हैं. अंकित ने बताया कि उसने मैट्रिक की परीक्षा आनंदराम ढंढानियां स्कूल से पास की. आगे कॉमर्स से ही स्नातक करना है और उसका लक्ष्य सरकारी सेवा में उंचे पद को प्राप्त करना है. अंकित ने बताया कि वह सात से आठ घंटे तक पढ़ाई करता था, खास कर अकाउंटेंसी के अलावा उसने अन्य विषयों पर भी एक समान फोकस किया था. अंकित की सफलता से उसके परिवर में हर्ष का माहौल है.

कॉमर्स टॉपर – तीन, गौरव कुमार

भागलपुर जिले के तीसरे कॉमर्स टॉपर बांका जिले के डुमरामा गांव निवासी गौरव कुमार शहर के उूर्द बाजार में रह कर पढ़ाई करता है. गौरव के पिता दीपक मुखर्जी प्राइवेट जॉब करते हैं तो मां ज्योति देवी हाउस वाइफ है. गौरव कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और परिवार के सदस्यों दिया है. दीपक ने बताया कि सीए की पढ़ाई करना चाहता है. इसके लिए उसने अभी से मेहनत शुरू कर दी है. दीपक की सफलता पर उसके दोस्त, परिजन काफी खुश हैं.

साइंस टॉपर – 1, मोहित राज

472 अंक प्राप्त करने वाले साइंस के जिला टॉपर मोहित राज साहेबगंज के रहने वाले हैं. उसके पिता जयकांत पंडित और मां जयललिता देवी दोनों बीपीएससी टीचर हैं. मोहित ने 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर से पूरी की है. मोहित ने बताया कि परीक्षा की अच्छी तैयारी कराने में उसके माता पिता और शिक्षकों का योगदान रहा है. वह आठ से दस घंटे पढ़ाई करता था और अभिभावकों के कहे अनुसार डेली रूटीन फोलो करता था. मोबाइल का वह जरूरत के हिसाब से ही इस्तेमाल करता था. मोहित की सफलता पर उसके माता – पिता काफी खुश हैं. मोहित ने बताया कि वह एक अच्छा इंजीनियर बनना चाहता है. इसके लिए उसे जिनती मेहनत करनी पड़े, वह जरूर करेगा.

साइंस टॉपर – 2, श्वेता कुमारी

दुमका निवासी किसान दीपक कुमार यादव और रेखा देवी की पुत्री श्वेता कुमारी ने 468 अंक प्राप्त कर भागलपुर जिले की सेकंड टॉपर बनी है. श्वेता भागलपुर में रह कर पढ़ाई करती है. श्वेता ने बताया कि टीएनबी कॉलेज और कोचिंग सेंटर के टीचरों का भरपूर सहयोग मिला, जिससे वह अच्छा रिजल्ट कर पायी. श्वेता ने बताया कि स्नातक में नामांकन करायेगी और यूपीएससी क्रेक करना उसके जीवन का सपना है. इसके लिए वह भरपूर मेहनत करेगी. अभी आठ से नौ घंटे पढ़ती है. श्वेता ने बताया कि वह मोबाइल का इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से ही करती है क्योंकि मोबाइल पर अनावश्यक समय बर्बाद हो जाता है.

साइंस टॉपर – 3, दिलराज प्रसाद शर्मा

466 अंक प्राप्त कर साइंस में तीसरे जिला टॉपर दिलराज शर्मा खगड़िया के बेलदौड़ गांव के रहने वाले हैं. वह भागलपुर के उर्दू बाजार में रह कर पढ़ाई करता है. दिलराज के पिता केदार कुमार शर्मा टीचर हैं और मम्मी दीपा देवी हाउस वाइफ हैं. दिलराज ने बताया कि वह नीट की तैयारी कर एक अच्छा चिकित्सक बनना उसका सपना है. इसके लिए वह भरपूर मेहनत करेगा. दिलराज ने बताया कि अच्छी तैयारी के लिए ज्यादा घंटे पढ़ाई की जरूरत नहीं है. एकाग्रचित हो कर कम समय पढ़ाई करके भी अच्छी तैयारी की जा सकती है.

आर्ट्स टॉपर – 1, अभिजीत सावंत

मुंगेर के खड़गपुर के खंडबिहारी गांव निवासी किसान सदानंद कुमार और आंगनबाड़ी सेविका उषा कुमारी के पुत्र अभिजीत सावंत ने 458 अंक प्राप्त कर आर्ट्स संकाय में जिला टॉप किया है. सराय में रह कर पढ़ाई करने वाले अभिजीत ने बताया कि सविल सर्विस में जाना उसका सपना है. इसके लिए वह राजनीति विज्ञान से स्नातक करेगा और साथ ही साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करेगा. अभिजीत ने बताया कि भागलपुर में पढ़ाई का माहौल अच्छा है, इस कारण अपने माता पिता, दोस्तों के सहयोग से उसने यह उपलब्धि हासिल की.

आर्ट्स टॉपर – 2, शिवानी कुमारी

456 अंक प्राप्त कर जिले में आर्ट्स की सेकंड टॉपर बनने वाली शिवानी कुमारी बांका के अमरपुर के गंगापुर गांव की रहने वाली है. शिवानी के पिता विक्रमादित्य सिंह टेलर का काम करते हैं तो मम्मी कल्पना देवी हाउस वाइफ हैं. शिवानी वह चार भाई बहनों में सबसे बड़ी है और बचपन से ही उसका सपना आईएएस बनने का है. इसके लिए परिजन भी उसे सर्पोट कर रहे हैं. शिवानी ने कहा कि वह स्नातक में नामांकन ले कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करेगी. शिवानी ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता पिता को दिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आर्ट्स टॉपर – 3, अंशु कुमार

अररिया जिले के रानीगंज निवासी किसान शंभु मंडल और मीना देवी की पुत्री अंशु कुमार ने 452 अंक प्राप्त कर भागलपुर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. अंशु की बहन स्नेहा ने बताया कि अंशु काफी मेहनती है, वह भागलपुर में रह कर पढ़ाई करता है लेकिन खेती किसानी के समय अपने घर आ कर खेती गृहस्थी का काम भी देखता है. मैट्रिक में भी अंशु का रिजल्ट अच्छा रहा था. अंशु सिविल सेवा की तैयारी करना चाहता है. इधर अंशु ने अपनी सफलता का श्रेय बहन, माता, पिता, दोस्तों का गुरुजनों को दिया है.

इसे भी पढ़ें : चिराग के साथ सेल्फी लेने के लिए समर्थकों ने तोड़ा बेरिकेडिंग, खतरे में पड़ी केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version