Amrit Bharat Train: 18 जुलाई को अमृत भारत ट्रेन का गया रेलवे स्टेशन से उद्घाटन किया जायेगा. तिथि निर्धारित होने के बाद बुधवार को स्थानीय रेलवे अधिकारियों की टीम ने गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम के दिन अमृत भारत ट्रेन सात नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचेगी, जहां से हरी झंडी दिखाकर इसे गया से गोमती नगर के लिए रवाना किया जायेगा. स्टेशन प्रबंधक सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की टीम ने प्लेटफार्म पर मंच निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर मंच निर्माण का कार्य समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए तेजी से किया जा रहा है. उद्घाटन समारोह में स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मचारियों की भी भागीदारी होगी. इस मौके पर अमृत भारत ट्रेन की विशेषताओं और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम में हाजीपुर मुख्यालय, डीडीयू मुख्यालय और स्थानीय अधिकारी शामिल होंगे. कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे, ताकि स्थानीय लोग और यात्री इससे सीधे जुड़ सकें.
संबंधित खबर
और खबरें