दरभंगा के पघारी पंचायत के सनखेरहा कमलपुर गांव में शनिवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से 13 वर्षीया किशोरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. उसकी पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के टीकापट्टी निवासी अमर सदा व मंजुला देवी की पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में हुई.
नानी के यहां रहती थी मृतका
जानकारी के मुताबिक मृतका अपनी मां व भाई-बहनों के साथ अपनी नानी कमलपुर निवासी रेबनी देवी के यहां रहती थी. वह सड़क किनारे जा रही थी, इसी दौरान कमलपुर महादलित टोला के समीप बहेड़ी की ओर से तेज गति से आ रही अज्ञात कार ने उसे ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
मृतका के पिता पंजाब में करते हैं मजदूरी
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. इधर प्रीति की मौत की खबर मिलते ही उसकी मां, नानी, भाई सुमन कुमार, बहन राखी कुमारी व प्रियंका कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका के पिता अमर सदा पंजाब में मजदूरी करते हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मुआवजे की मांग
इधर, आक्रोशित परिजनों ने सड़क जामकर दिया. वाहन चालक की गिरफ्तारी व सरकारी मुआवजा की मांग करने लगे. थानाध्यक्ष समेत पूर्व सरपंच निकट नारायण पासवान आदि ने लोगों को समझाकर करीब तीन घंटे बाद सड़क जाम हटवाया. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : ‘गद्दारों को माफ नहीं करेगी जनता’, वक्फ बिल पास होने पर JDU और चिराग पर भड़के सांसद
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट