Video: कोर्ट के फैसला से अनंत सिंह तिलमिलाए, कहा- जज सरकार का आदमी है; जानें किसपर जताया भरोसा
बाहुबली नेता अनंत सिंह (Anant Singh) को 10 साल की सजा मिलने पर वे तिलमिला गए. फैसले सवाल खड़ा करते हुए अनंत स्ंह ने जज को सरकार का आदमी बताया. जबकि अनंत सिंह ने सुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्ट की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा जाताया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2022 7:06 PM
Anant Singh News पटना के सरकारी आवास से अत्याधुनिक हथियार इंसास के 6 खाली मैगजीन और एक बुलेट प्रूफ जैकेट की बरामदगी मामले में गुरुवार को बाहुबली नेता अनंत सिंह (Anant Singh) को 10 साल की सजा मिलने पर वे तिलमिला गए. फैसले सवाल खड़ा करते हुए अनंत स्ंह ने जज को सरकार का आदमी बताया. जबकि अनंत सिंह ने सुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्ट की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा जाताया.
बाहुबली नेता अनंत सिंह को 10 साल की सजा मिलने पर वे तिलमिला गए. फैसले सवाल खड़ा करते हुए अनंत स्ंह ने जज को सरकार का आदमी बताया. जबकि अनंत सिंह ने सुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्ट की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा जाताया. pic.twitter.com/wERtZLa5eS
बताते चलें कि ठीक एक महीने पहले 21 जून को ही स्पेशल जज त्रिलोकी दुबे के इसी कोर्ट ने अनंत सिंह के बाढ़ में स्थित गांव वाले घर से बरामद हथियार AK-47 के केस में उनको 10 साल की ही सजा दी थी. स्पेशल जज त्रिलोकी दुबे के इस फैसले के बाद अनंत सिंह की विधायकी भी चली गई थी.
7 साल पहले बाढ़ में पुटुश यादव नाम के एक युवक की हत्या हुई थी. पुटुश यादव की हत्या का आरोप भी अनंत सिंह पर लगा था. यह मामला चल ही रहा था, इसी बीच बिहटा के रहने वाले राजू सिंह का अपहरण करने का केस दर्ज हुआ था. पटना पुलिस ने इस मामले में ही उनके पटना के हार्डिंग रोड स्थित आवास पर 2015 में तत्कालीन एसएसपी विकाश वैभव और सिटी एसपी चंदन कुशवाहा के नेतृ्त्व में छापेमारी हुई थी. पटना पुलिस ने उनके घर से खून से सने हुए कुछ कपड़े, इंसास के 6 खाली मैगजीन और एक बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद किया था. इसके बाद पटना पुलिस ने अनंत सिंह को पुलिस हिरासत में ले लिया था. सचिवालय थाना में अनंत सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था. जबकि, राजू सिंह के अपहरण मामले में उन्हें जेल भेजा गया था.