आंगनबाड़ी: अब अंडे की जगह मिलेगा सत्तू, सेविका और बच्चों की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग

आंगनबाड़ी: बिहार में पड़ रही गर्मी और बर्ड फ्लू को देखते हुए समाज कल्याण विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को अंडे की जगह सत्तू देने का फैसला किया है. साथ ही पोषाहार लेते समय सेविका के साथ बच्चों का वीडियो भी बनाना होगा. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | April 1, 2025 9:58 AM
an image

Anganbadi News: बिहार में बढ़ती गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में फिलहाल अंडा की जगह सत्तू देने का निर्देश समाज कल्याण विभाग की तरफ से दिया गया है. विभाग ने गर्मी और बर्ड फ्लू को लेकर आने वाली सूचनाओं को देखते यह फैसला लिया है, ताकि गर्मी के दिनों में बच्चे स्वस्थ रहें. वहीं, गर्मी में बच्चों के खान-पान में निंबू, अचार और मौसमी फल जैसे तरबूज, ककड़ी, खीरा, खरबूज देने का निर्देश दिया गया है.

सेविका के साथ बच्चों का वीडिया भी होगा

विभाग ने हर दिन नाश्ते में बच्चों को केला, पपीता, मौसमी फल में संतरा, तरबूज, खीरा, ककड़ी की मात्रा बढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्देशित किया गया है. वहीं, नींबू, हर तरह के ऐसे अचार जो बच्चों के पोषण में बेहतर हो. उसे खाने के दौरान दिया जाये. सेविका-सहायिका को पोषाहार देने से पहले क्या- क्या दिया गया. उसका एक वीडियो बनाकर पोर्टल पर अपलोड करना है. साथ ही पोषाहार लेते समय सेविका के साथ बच्चों का वीडियो भी बनाना होगा.

लाभुकों के घर तक खाना पहुंचाया जाएगा

बिहार में पड़ने वाली भीषण गर्मी को देखते हुए आंगनाबड़ी केंद्र को बंद करना है या केंद्र की टाइमिंग में कोई बदलाव करनी है. उसका निर्णय संबंधित हर जिला के डीएम लेंगे. लेकिन पोषाहार हर दिन बच्चों को मिले . इसकी पूरी निगरानी करने के लिए अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दे दी गई है. विभाग के अनुसार, आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े एक भी लाभुक का पोषाहार एक दिन भी बंद नहीं करना है इस कारण गर्मी में भी केंद्र बंद होता है, तो बच्चों को बुलाकर बस पोषाहार दिया जाता है. अगर पोषाहार केंद्र पर न मिले, तो लाभुकों के घरों तक गर्म खाना पहुंचाया जायेगा. जिसकी निगरानी एलएस और सीडीपीओ करेंगे.

ALSO READ: School Auto Ban: आज से स्कूली ऑटो बैन! बच्चों को लाते-ले जाते दिखे तो होगी कार्रवाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version