गया: छात्र की पिटाई से नाराज परिजनों ने शिक्षक को पीटा, स्कूल में मची अफरा-तफरी 

गया: जिले के एक मध्य विद्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब छात्र के पिटाई से गुस्साए परिजन टीचर को मारने के लिए स्कूल में पहुंच गए. हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने बीच-बचाव करते हुए स्थिति को संभाला और परिजन को रोका, जिससे कोई बड़ी घटना टल गई.

By Prashant Tiwari | July 6, 2025 6:36 PM
an image

गया: जिले के खिजरसराय प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय शाहबाजपुर में शनिवार को उस समय हंगामा मच गया जब कक्षा पांचवीं के एक छात्र की पिटाई से नाराज परिजन स्कूल में लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए और शिक्षक पर हमला कर दिया. घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 

गुस्साए परिजनों ने शिक्षक पर किया हमला 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने एक छात्र को शोर मचाने की वजह से पीट दिया था. इसके बाद बच्चा रोते हुए घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद गुस्साए परिजन स्कूल पहुंचे और शिक्षक पर हमला कर दिया.

शिक्षक पर हमले का वीडियो वायरल 

हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने बीच-बचाव करते हुए स्थिति को संभाला और परिजन को रोका, जिससे कोई बड़ी घटना टल गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. परिजन बार बार ये सवाल कर रहे हैं कि जब सरकार ने स्कूलों में शारीरिक दंड पर रोक लगाई है, तो आखिर शिक्षक ने छात्र को क्यों पीटा?

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

पीड़ित शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्तव ने अपनी सुरक्षा को लेकर खिजरसराय थाना में आवेदन देने की बात कही है. वहीं थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली है, लेकिन अब तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी की कैबिनेट में बिहार से हैं 8 मंत्री, 9वीं की जल्द हो सकती है एंट्री 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version