Ara: भोजपुर जिले के सदर अस्पताल, आरा में प्राइवेट गार्ड ने गुरुवार की दोपहर डायल 112 के एक पुलिसकर्मी पर सरेआम लाठी डंडे चला दीं. जिसमें पुलिसकर्मी का सिर फट गया और उनको उसी अस्पताल में भर्ती भी किया गया. घायल 39 वर्षीय सिपाही मो. साब्बीर रजा जहानाबाद के पालीगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी हारून असरफ के पुत्र हैं.
सभी गार्ड रिटायर्ड फौजी
इस घटना के बाद एएसपी परिचय कुमार सदर अस्पताल पहुंच पूरे मामले की जांच की. सदर अस्पताल के पांच प्राइवेट गार्डों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है. जितने भी प्राइवेट गार्ड हैं वे सभी रिटायर्ड फौजी बताए जा रहे हैं. घायल सिपाही वर्तमान में भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के डायल 112 में पदस्थापित है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि डायल 112 का पुलिसकर्मी नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ इलाके से लावारिस हालत में एक बुजुर्ग को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए थे. जिसके बाद अस्पताल में तैनात गार्ड के साथ गेट पर हीं बहस हो गई. देखते ही देखते प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस जवान को जमकर लाठी डंडे से पिटाई कर दी. जिससे पुलिसकर्मी का सिर फट गया और खून बहने लगा.
लावारिस मरीज को लाए थे इलाज के लिए
घटना को लेकर घायल जवान ने बताया कि अनाईठ इलाके से लावारिस हालत में बुजुर्ग को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए थे. सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी के सुपरवाइजर द्वारा बोला जाने लगा कि मरीज के साथ एक व्यक्ति होगा तभी यहां इलाज किया जाएगा. इस बात पर सुरक्षाकर्मी और पुलिस में बहस होने लगी.
पुलिसकर्मी ने कहा कि अभी दो और केस के लिए उन्हें सूचना मिला है. आप जल्दी इनको एडमिट कर लीजिए, वहां जाना बहुत जरूरी है. लेकिन सुपरवाइजर और सुरक्षाकर्मी ने कुछ नहीं सुना. इसके बाद पहले पुलिसकर्मी के साथ धक्का मुक्की होने लगा. फिर गार्ड ने डंडा चलाकर मारपीट की.
पूर्व में कर्मचारी के साथ की थी मारपीट
घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसपी परिचय कुमार आरा सदर अस्पताल पहुंच जख्मी पुलिसकर्मी से घटना की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस का कॉन्स्टेबल एक मरीज को लेकर सदर अस्पताल आए थे. उसके साथ नोकझोंक हुई और मारपीट की घटना हुई है. वे जांच कर रहे हैं.
पुलिस पांच सुरक्षाकर्मियों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है. सीसीटीवी फूटेज के आधार पर जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट