Home बिहार अररिया आठ लाख की काली मिर्च व नेपाली िसगरेट जब्त

आठ लाख की काली मिर्च व नेपाली िसगरेट जब्त

0

एसएसबी द्वारा जब्त किये गये सामानों 725 किलो काली मिर्च, 6500 पैकेट नेपाली विनर सिगरेट व नेपाल में निर्मित 1284 पीस फेयर एंड लवली क्रीम पाया गया. सभी सामानों की जब्ती सूची बनाकर कस्टम को सौंप दिया गया.

जोगबनी : एसएसबी के जवानों ने रात्रि गश्ती के दौरान जोगबनी कैंप कमांडेंट सहायक सेनानायक मनस्वी वशिष्ठ के नेतृत्व में भारत नेपाल सीमा स्थित जोगबनी के समीप लगभग आठ लाख रुपये मूल्य का नेपाली सामान जब्त किया. इस आशय की जानकारी देते हुए जोगबनी कैंप कमांडेंट सहायक सेनानायक मनस्वी वशिष्ठ ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान जोगबनी बॉर्डर के पास उत्तर की ओर जाने वाली युवा पथ के पास कुछ लोग संदिग्ध तौर पर देखे गये. जो एसएसबी की गाड़ी आता देख भाग खड़े हुए.
इसके बाद खोजबीन में कुछ दूरी पर झाड़ियों में छिपाया हुआ माल मिला, जो की काफी बड़ी मात्रा में था. जवानों द्वारा सभी सामान को जब्त कर कैंप लाया गया. एसएसबी द्वारा जब्त किये गये सामान की जांच की गयी तो उसमें 725 किलो काली मिर्च, 6500 पैकेट नेपाली विनर सिगरेट व नेपाल में निर्मित 1284 पीस फेयर एंड लवली क्रीम था. सभी सामानों को जब्ती सूची के साथ कस्टम फारबिसगंज को सौंप दिया गया. इस अभियान में बीके हेनरिक, दयाशंकर यादव, पुनीत मेहता तथा एमके पासवान आदि शामिल थे.
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version