बिहार में थानेदार-दारोगा को दांत काटा और फाड़ी वर्दी, पुलिस गाड़ी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश

Attack On Bihar Police: बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज में सरकारी जमीन को फिर से कब्जाने की कोशिश ने हिंसक रूप ले लिया. अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला हुआ, जिसमें थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. भीड़ ने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की और आग लगाने की कोशिश की.

By Anshuman Parashar | June 17, 2025 10:11 AM
feature

Attack On Bihar Police: बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज में सोमवार को सरकारी जमीन पर फिर से अतिक्रमण की कोशिश ने हिंसक मोड़ ले लिया. वार्ड संख्या-1 स्थित काली पूजा मेला ग्राउंड के पास अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय उपद्रवियों ने हमला कर दिया. फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अमित राज और होमगार्ड जवान लक्ष्मण कुमार घायल हो गए. पुलिस वाहन में तोड़फोड़ हुई और पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश भी की गई.

चार दिन पहले हटाया गया था कब्जा

सरकारी जमीन को अनुमंडल प्रशासन ने चार दिन पहले सख्ती के साथ अतिक्रमण मुक्त कराया था. घेराबंदी के लिए टीन लगवाया गया था. लेकिन सोमवार को एक बार फिर मोहम्मद फिरोज और उसके परिजनों ने टीन हटाकर कब्जे की कोशिश की. पुलिस को रात में ही इसकी जानकारी मिली थी, लेकिन डायल-112 टीम को वहां से लौटना पड़ा.

थानाध्यक्ष के हाथ में काटा गया दांत

सोमवार सुबह जब थानाध्यक्ष खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नामजद आरोपी मोहम्मद फिरोज को गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो दर्जनों की संख्या में लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. थानाध्यक्ष को हाथ में काटा गया, जिससे वे घायल हो गए. उनके साथ SI अमित राज और होमगार्ड जवान भी मारपीट में जख्मी हुए.

गाड़ी में तोड़फोड़, आगजनी की कोशिश

हमलावरों ने पुलिस गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिश की. भीड़ इतनी उग्र थी कि स्थिति पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त बल को बुलाना पड़ा. इस पूरे मामले में पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है.

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी

फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि मुख्य आरोपी मोहम्मद फिरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पर हमले को लेकर अलग से मामला दर्ज किया जा रहा है. पूर्व में दर्ज केस संख्या 287/25 में नामजद 10 आरोपियों के साथ-साथ अज्ञात लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

Also Read: बिहार के किस जिले में तेल सबसे महंगा? पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स जानिए यहां एक क्लिक में

कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

SDPO ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और पुलिस पर हमले जैसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश है कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version