कनपटी में गोली मारकर हत्या
प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक की कनपटी में गोली मारकर हत्या की गई गई है. दीपू मंगलवार शाम करीब चार बजे घर से अपने एक दोस्त के साथ निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ मिला. बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों ने सड़क किनारे शव को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और फुलकाहा थाना पुलिस को इसकी खबर दी गई.
बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन
सूचना मिलते ही फुलकाहा थाना प्रभारी दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया है. दीपू की हत्या की खबर फैलते ही फुलकाहा बाजार के लोग आक्रोशित हो उठे. उन लोगों ने बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि यह हत्या पूर्व नियोजित तरीके से की गई है. आक्रोशित लोगों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
एकलौते बेटे की मौत से मचा कोहराम
मिली जानकारी के अनुसार मृतक दीपू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. मृतक के पिता पेशे से कपड़ा व्यवसायी हैं. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है. परिजनों ने आशंका जताई है कि दीपू की हत्या किसी नजदीकी या जान-पहचान वाले व्यक्ति द्वारा की गई है.
पुलिस ने स्पष्ट रूप से हत्या का मामला बताया
फुलकाहा थाना प्रभारी ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जूटी है. जल्द ही परिजनों से आवेदन लेकर एफआईआर दर्ज की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. फिलहाल पुलिस मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि
Posted By: रानी ठाकुर