परवाहा (अररिया). रानीगंज थाना क्षेत्र की मझुआ पूरब पंचायत में बीते गुरुवार को एक मारपीट की घटना घटित हुई थी. जिस बाबत पीड़िता मनीषा देवी पति सुशील कुमार मेहता ने रानीगंज थाना में आवेदन देकर मझुआ पूरब पंचायत के मुखिया सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि बीते गुरुवार को हम घर पर थे. मेरा पति मजदूरी करने गया हुआ था. इसी बीच दिन के लगभग 11 बजे बिनोद कुमार मेहता, बिजेंद्र मेहता, चंद्रकिशोर मेहता, रामउचित मेहता, राजेंद्र मेहता सहित सात लोगों ने साजिश रचकर हरवे हथियार के साथ लैश होकर मेरे घर पर आकर मुझे भद्दी -भद्दी गाली – गलौज करते हुए बुरी तरह मारपीट किया व घर में घुसकर दस हजार रुपये ले लिया. मेरा ढाई साल के बच्चे को भी उठाकर पटक -पटक कर मारने सहित कई गंभीर आरोप लगाया है. जिस बाबत पीड़िता के आवेदन पर रानीगंज थाना में कांड संख्या 294/25 दर्ज किया गया है. इधर मुखिया बिनोद कुमार मेहता ने कहा कि बदनाम करने के नियत से मेरे साथ ये साजिश किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें