सांसद के पक्ष में मनोज तिवारी ने किया रोड शो

उमड़ी लोगों की भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 10:57 PM
an image

सिकटी. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के भाजपा सांसद सह भोजपुरी सिने अभिनेता मनोज तिवारी ने बुधवार को सिकटी में भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में रोड शो किया. प्लस टू उच्च विद्यालय बरदाहा मैदान में 11 बजे मनोज तिवारी हेलीकॉप्टर से उतरे, इसके बाद कार्यकर्ताओं से मिलकर रोड शो में भाग लिया. उच्च विद्यालय मैदान में भाजपा महिला मोर्चा अररिया की सक्रिय कार्यकर्ता सुष्मिता ठाकुर, अन्नू मिश्रा, पूजा आनंद, सुशीला सिंह, पूनम यादव व अंकित सेन ने भाजपा सांसद सह सिने अभिनेता मनोज तिवारी का स्वागत किया. इसके बाद वे रोड शो के लिए निकले. उनके साथ खुली गाड़ी में बिहार भाजपा प्रभारी बिनोद तावड़े, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह, सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल, जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा व अन्य शामिल थे. पूर्व निर्धारित रोड शो कार्यक्रम जो बरदाहा से पहाड़ा सिकटी उफरैल होकर तीरा खारदह होते हुए बरदाहा बाजार से उच्च विद्यालय मैदान में पूरा हुआ. लेकिन मनोज तिवारी आधे रास्ते पहाड़ा चौक से हीं वापस लौट गये. बाद में सांसद व सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल ने रोड शो को पूरा किया. सांसद सह अभिनेत मनोज तिवारी के साथ नहीं होने पर लोगों द्वारा पूछे जाने पर निवर्तमान सांसद ने उफरैल चौक पर लोगों को बताया कि मनोज तिवारी समय की कमी के कारण दूसरे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निकल गये हैं. सांसद ने उपस्थित जन समूह को मोदी जी के विकास व न्यू इंडिया बनाने के लिए न्यू अररिया बनाने में अपना समर्थन देने की अपील की. मोदी के कार्यालय में हुए विकास की चर्चा करते हुए कहा कि मोदी हे तो मुमकिन है व भाजपा है तो भरोसा है का नारा देकर भारत माता की जय का नारा भी लगाया. जगह-जगह फुलों की बारिश भी की गयी. विधि व्यवस्था के लिए प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार, सीओ सिकटी मनीष कुमार चौधरी, एमओ सिकटी, सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद, बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य, ताराबाड़ी थानाध्यक्ष रवि कुमार राय सदल बल मौजूद थे. रोड शो के रुट पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

विकास के दम पर भाजपा करेगी 400 पार: मनोज तिवारी.

सिकटी.

रोड शो के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार में जैसी सड़कों की परिकल्पना की थी वह आज देख रहा हूं. गाड़ी से चलने पर अच्छी सड़क बनने की अनुभूति मिली है. आज फ्री में राशन, इलाज के लिए बीमा किया गया है. उज्जवला गैस योजना चल रही है. 70 वर्ष के बुजुर्ग जो किसी भी वर्ग के हैं उनके इलाज की चिंता अब उनके परिवार को नहीं बल्कि मोदी जी को है. उनके लिये पांच लाख का निःशुल्क इलाज कार्ड बनाया गया है. युवाओं को रोजगार शुरु करने के लिए 20 लाख रुपये की उद्यमी योजना चल रही है. 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उपर आये हैं. देश में हो रहे विकास के दम पर मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा 400 पार सीटें जीतेंगी. विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक तरफ देश जोड़ो तो दूसरी तरफ देश तोड़ने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं. जिनका नारा हीं देश तोड़ने वाला लगता है. यहां हमारे विरोधी प्रत्याशी के दल का नारा हीं देश विरोधी है. उनके शासन में यहां से लेकर बंगाल तक घुसपैठियों की आवाजाही है, जो हमारे देश की अखंडता के लिये अशुभ है. भाजपा सबका साथ सबका विकास का मंत्र लेकर इस बार सर्वोत्तम प्रदर्शन करेगी. भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के समर्थन में बुधवार को सिकटी में आयोजित रोड शो में विरोध व सवालों के बीच सिने स्टार सांसद मनोज तिवारी का निर्धारित रुट भ्रमण बीच में छोड़ देने के कारण उनके इंतजार में खड़े लोगों को निराशा हाथ लगी. लेकिन जब मनोज तिवारी नहीं आये तो निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने लोगों को मोदी जी के विकास की मंत्र व न्यू इंडिया की बात सबका साथ सबका विकास की चर्चा कर मनोज तिवारी के अन्य कार्यक्रम में भाग लेने का जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version