गंगा के जल स्तर में कमी के बावजूद जवइनिया गांव की कटाव की स्थिति जस की तस बनी हुई है. कटाव निरंतर जारी है, जिसके कारण जवइनिया गांव के ग्रामीणों की स्थिति कटाव के कारण विकराल बनी हुई है. मंगलवार की सुबह भी गांव के कुछ लोगों के लिए अमंगलकारी साबित हुई. जब गंगा के कटाव के कारण आधा दर्जन से ज्यादा घर एक-एक कर जलप्लावित हो गये.
गंगा कटाव गांव के बीचोबीच पहुंचालिहाजा ग्रामीणों द्वारा दर्जनों वाहनों से घरों के सामान को सुरक्षित स्थान पर ले जाना ही मुनासिब समझा. गंगा नदी का कटाव अब गांव के बीचोबीच पहुंच गया है. गांव के जाने वाला मुख्य रास्ता भी कटाव की भेंट चढ़ गया. जिसके कारण गांव में वाहनों का प्रवेश भी अब बंद हो चुका है.
जवइनिया को बचाने के लिए विधायक ने पीएम को लिखा पत्रस्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील को जवइनिया गांव को बचाने के लिए पत्र लिखा है. पत्र विधायक द्वारा वर्णित किया गया है कि भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड अंतर्गत जवइनिया गांव में गंगा नदी के कटाव के कारण त्रस्त है. गांव के करीब 100 से ज्यादा घर गंगा नदी में समाहित हो चुके हैं. राज्य सरकार द्वारा कराए गए सारे बचाव कार्य नाकाफी साबित हुए हैं. इसलिए अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश के नौरंगा से लेकर जवइनिया गांव तक पिचिंग व बोल्डर के साथ कटाव निरोधी कार्य कराया जाय ताकि जवइनिया गांव का अस्तित्व बच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है