रिंग रोड से बदलेगी आरा शहर की सूरत, इन सड़कों का भी होगा विस्तार

आरा शहर में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इस योजना के तहत 02 नई सड़कों का निर्माण होगा तथा 04 सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा. प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश ने रिंग रोड के प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए.

By Anand Shekhar | February 16, 2025 6:10 PM
an image

Pragati Yatra: बिहार के भोजपुर जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत आरा पहुंचे और 406 करोड़ रुपये से अधिक की 307 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने जिले के विकास से जुड़ी कई अहम घोषणाएं कीं. इसमें रिंग रोड निर्माण, सड़क चौड़ीकरण, ड्रेनेज सिस्टम, पर्यटन स्थल विकास और नए सरकारी भवनों का निर्माण शामिल है. इन परियोजनाओं के पूरा होने से जिले के लोगों को यातायात और बुनियादी ढांचे में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा.

रिंग रोड का होगा निर्माण

मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित आरा रिंग रोड का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. आरा शहर में रिंग रोड बनने से जाम की समस्या कम होगी तथा लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. इस योजना के तहत दो नई सड़कों का निर्माण होगा तथा चार सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा. इस दौरान साइट मैप के माध्यम से अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जीरोमाइल आरा से असनी फ्लाईओवर तक फोर लेन निर्माण, पकरी चौक से बामपाली एनएच-922 वाया गिरजा चौक, चंदवा मोड़ पथ, आरण्य देवी मंदिर से आरा-बक्सर फोर लेन एनएच-922 पथ का चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य, जीरोमाइल आरा से पतार तक फोर लेन निर्माण, आरा टाउन रेलवे स्टेशन से जज कोठी मोड़ पथ का चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य आदि की जानकारी दी.

रिंग रोड के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करते सीएम नीतीश

यहां बनेगी नई सड़कें

  • असनी से बामपाली पथ
  • पातर से असनी पथ

इन सड़कों का होगा चौड़ीकरण

  • जीरो माइल से असनी पथ
  • जीरो माइल से पातर पथ
  • बामपाली से पकड़िया वाया चंदवा मोड़
  • अरण्य देवी मंदिर से आरा-बक्सर फोर लेन पथ (आरा-सिन्हा और आरा-बरहरा होते हुए)

आरा-बबुरा-छपरा पथ का होगा चौड़ीकरण, जाम से मिलेगी मुक्ति

भोजपुर और सारण के बीच संपर्क को बेहतर बनाने के लिए आरा-बबुरा-छपरा पथ का चौड़ीकरण किया जाएगा. इससे इस क्षेत्र के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और यातायात सुगम होगा. संदेश से अखगांव होते हुए कोइलवर तक नहर बांध पर सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस पथ से संदेश, सहार, अगिगांव और पीरो प्रखंड के लोग जेपी गंगा पथ और पटना से सीधे जुड़ सकेंगे.

बाईपास का होगा निर्माण

बिहिया-जगदीशपुर-पीरो-सिकरहटा पथ में ओझवलिया पुल से बचरी पुल तक बाईपास का निर्माण कराया जाएगा. इससे पीरो और आसपास के इलाकों में यातायात की समस्या कम होगी. बिहिया चौरास्ता से राष्ट्रीय राजमार्ग-922 तक सड़क के चौड़ीकरण की योजना है, जिससे इस इलाके के लोगों को यातायात की सुविधा मिलेगी. चंदवा से गांगी होते हुए धरहरा तक नहर बांध पर नई सड़क बनेगी, जिससे ग्रामीण इलाकों में संपर्कता बढ़ेगी. रेलवे स्टेशन से लेकर जज कोठी मोड़ तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा, ताकि इस क्षेत्र में यातायात की बाधा दूर हो सके.

जलजमाव की समस्या का होगा समाधान, बनेगा नया ड्रेनेज सिस्टम

शहर में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत आउटफॉल ड्रेन और संप हाउस का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा न्यू पुलिस लाइन से एमपी बाग मोड़ तक नाला बनाया जाएगा. तरारी प्रखंड के देव गांव स्थित सूर्य मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण और संग्रहालय बनाया जाएगा, जिससे यह धार्मिक स्थल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा.

भोजपुर के 10 प्रखंडों में बनेंगे नए सरकारी कार्यालय

जिले के आरा सदर, उदवंतनगर, कोइलवर, चरपोखरी, तरारी, पीरो, बिहिया, शाहपुर, संदेश और सहार में नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण होगा, जिससे प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election: ज्यादा सीटें आई तो भी नीतीश कुमार ही होंगे CM, BJP की बैठक में बड़ा फैसला

सीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि भोजपुर जिले में विकास के लिए हमने लगातार काम किया है. अब जो भी काम अधूरे रह गए हैं या कहीं कमी है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सड़कों का काम पूरा हो जाने के बाद लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी. वाहनों का आवागमन भी सुगम हो जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि काम सही तरीके से हो और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि तय समय सीमा के अंदर काम पूरा हो जाए.

इसे भी पढ़ें: प्रेमजाल में फंसी सहरसा की दो लड़कियां, एक ही हत्या, दूसरी ने भाग कर बचाई जान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version