‘मोदी जब तक पीएम रहेंगे, देश का नुकसान ही होगा’, तेजस्वी यादव का प्रधानमंत्री पर हमला

बिहार : तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब तक प्रधानमंत्री के पद पर रहेंगे देश का नुकसान ही होगा. उन्होंने आगे कहा कि महंगाई चरम सीमा पर चली गई है. रसोई गैस की कीमत भी 50 रुपए बढ़ा दी गई है.

By Prashant Tiwari | April 9, 2025 8:34 PM
feature

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाने पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब तक एनडीए सत्ता में रहेगी और पीएम मोदी प्रधानमंत्री के पद पर रहेंगे देश का नुकसान ही होगा. उन्होंने आगे कहा कि जब तक ये लोग रहेंगे, देश का नुकसान होगा. महंगाई चरम सीमा पर चली गई है. रसोई गैस की कीमत भी 50 रुपए बढ़ा दी गई है. अमेरिका ने भी टैरिफ बढ़ा दिया है.”

प्रधानमंत्री नहीं चाहते कि देश में जातिगत जनगणना हो : तेजस्वी 

तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जाति जनगणना पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस मामले को लेकर मिलने गए थे. उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ थे. उस समय हम लोगों ने पूरे देश में जातिगत गणना कराने की मांग रखी थी, लेकिन उन्होंने नहीं कराई. निश्चित तौर पर ये लोग कहीं न कहीं चाहते हैं कि यह न हो.” उन्होंने कहा कि जब जाति आधारित जनगणना के बाद तस्वीर पूरी तरह सामने आएगी, तब इनकी (एनडीए की) हिंदू-मुस्लिम की राजनीति खत्म हो जाएगी. इसीलिए ये जातिगत जनगणना नहीं करा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इसी कारण से अब तक देश में जनगणना रुकी हुई है.

बिहार में लागू नहीं होने देंगे वक्फ संशोधन कानून : आरजेडी 

राजद नेता ने दोहराया, “हमारी सरकार आएगी तो हम बिहार में इस वक्फ कानून को लागू नहीं होने देंगे. हम लोगों ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया है.” उन्होंने जदयू पर भी इसे लेकर निशाना साधते हुए कहा कि जदयू किसका विरोध कर रही है, वही जाने. उनकी पार्टी में वक्फ कानून को लेकर विरोध हो रहा है, उन्हें इन लोगों को समझाना चाहिए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

महंगाई चाहिए तो भाजपा को वोट दीजिए : तेजस्वी 

इससे पहले, तेजस्वी यादव ने गोपालगंज में एक सभा को संबोधित करते हुए महंगाई को लेकर एनडीए सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर महंगाई चाहिए तो भाजपा को वोट दीजिए, अगर बेरोजगारी चाहिए तो भाजपा को वोट दीजिए, अगर पलायन चाहिए तो भाजपा को वोट दीजिए, अगर गरीबी चाहिए तो भाजपा को वोट दीजिए. 

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस दफ्तर में कुर्सी नहीं मिली तो भड़की नाजिया हसन, गुस्से में छोड़ी पार्टी की बैठक, वीडियो हुआ वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version