Bihar, बांका शंभुगंज: थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की युवती की शादी तय होने के साथ ही वह अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, जब पता नहीं चला तो पीड़ित परिजन थाना पहुंचे और पौकरी गांव निवासी गुलशन कुमार के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार युवती की शादी मुंगेर जिले के एक गांव में तय हुई थी, जिसकी बारात 28 मई को आने वाली थी. इसी बीच युवती दुकान जाने का बहाना बनाकर घर से निकली और प्रेमी संग फरार हो गयी. उधर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
नवविवाहित ने पति को छोड़ प्रेमी से रचाई दूसरी शादी
सारण मांझी. शादी के महज तीन महीने बाद ही सात जन्मों का साथ टूट गया, जब एक नवविवाहिता ने अपने पति को छोड़कर अपने पुराने प्रेमी से मंदिर में विवाह कर लिया. यह मामला शनिवार देर शाम नगर पंचायत क्षेत्र के मियापट्टी गांव में सामने आया, जहां अंजली कुमारी नामक विवाहिता ने प्रेमी मनमन राम से दूसरी शादी रचायी. अंजली की पहली शादी तीन महीने पहले एकमा क्षेत्र में हुई थी. लेकिन विवाह के बाद भी वह अपने पुराने प्रेमी को नहीं भूल सकी और आखिरकार पति का घर छोड़कर प्रेमी के साथ चली गयी. शनिवार को मांझी थाना परिसर में दोनों पक्षों के बीच दिनभर पंचायत चली, लेकिन युवती अपने माता-पिता और परिजनों की बात मानने को तैयार नहीं हुई. अंततः उसने प्रेमी मनमन राम से विवाह करने का निर्णय लिया. नगर पंचायत स्थित रामघाट शिव मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती को साक्षी मानकर दोनों ने शादी की। इस विवाह समारोह में संत रामप्रिय दास, संत रामसेवक दास, पूर्व मुखिया राजेन्द्र राम, सत्य प्रकाश सिंह, पद्मदेव मिश्रा, विजय प्रसाद, कृष्णा राम और मंजीत कुमार समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रेम प्रसंग में नंदोई व सलहज जख्मी
समस्तीपुर, उजियारपुर : थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ पंचायत के बढ़ई टोला में एक नंदोई ने अपने सलहज को लकड़ी का सामान तैयार करने वाली औजार (बटारी) से काटकर जख्मी कर दिया. साथ ही अपने गले पर भी बटारी से प्रहार कर स्वयं को भी जख्मी बनाने का मामला प्रकाश में आया है. जख्मी महिला अमरदीप शर्मा की पत्नी वीणा देवी और उसका नंदोई बेगूसराय जिले के बछवाड़ा निवासी राज कुमार शर्मा बताये गये हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जख्मी हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. जहां से दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस संबंध में एसआई दीप शिखा ने कहा कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है. किसी की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. फिलहाल दोनों का इलाज कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इस जिले में अगले 3 घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इस जिले में अगले 3 घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट