औरंगाबाद में बवाल, नौगढ़ के विसैनी बूथ पर मुखिया प्रत्याशी के पति ने की फायरिंग, 5 लोग गिरफ्तार

Bihar Panchayat Chunav : बिहार पंचायत चुनाव 10 जिलों के 12 प्रखंडों में जारी है. वहीं, कई बूथों पर झड़प होने की खबर सामने आ रही है. इसी बीच औरंगाबाद के नौगढ़ के विसैनी बूथ पर मुखिया पति द्वारा फायरिंग की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2021 1:04 PM
an image

Bihar Panchayat Chunav : बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. 10 जिलों के 12 प्रखंडों में वोटिंग किया जा रहा है. शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है. वहीं, कई बूथों पर झड़प होने की खबर सामने आ रही है. इसी बीच औरंगाबाद के नौगढ़ के विसैनी बूथ पर मुखिया पति द्वारा फायरिंग की गई है. जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने बूथ को घेर लिया. जिसके बाद महिला पुलिस द्वारा मना करने पर प्रत्याशी द्वारा धमकी दी जाने लगी.

मामला बढ़ता देखकर पुलिस ने हवाई फायरिंग की. इसके बाद बूथ पर अफरा-तफरी मच गई. डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि इस मामले 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर, घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. कानून को हाथ में लेने वाले लोगों को किसी भी किमत पर बक्सा नहीं जाएगा. इस मामले की जांच एसपी कर रहे है. इधर घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस कैम्प कर रही हैं. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है।

11 बजे तक काको में हुआ 17.46% मतदान

  • जहानाबाद जिले के काको प्रखंड में सुबह 11 बजे तक 17.46% मतदान हुआ. इसमें 17.10% पुरुषों ने तो 17.86% महिलाओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

  • पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान नवादा के गोविंदपुर में 11 बजकर 30 मिनट तक 35 प्रतिशत हो चुका है. बकसोती गांव के 5 बूथों का आंकड़ा जारी.

Also Read: Bihar Panchayat Chunav Live: औरंगाबाद
में बवाल, पथराव और फायरिंग के कारण रुकी वोटिंग, पांच लोग गिरफ्तार

बिहार पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही वोटर लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, कई जगहों पर ईवीएम या बायोमेट्रिक मशीन खराब होने के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ. मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. जो व्यक्ति बिना मास्क के मतदान केंद्र पर पकड़ा जाएगा उससे 50 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा.

Posted by: Radheshyam kushwaha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version