औरंगाबाद/अंबा. बिहार बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा सोमवार यानी 23 जून से जिले के 259 इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में शुरू होगी. इसमें 94 राजकीयकृत हाइस्कूल व 145 अपग्रेड हाइस्कूल है. इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों में 20 वित्तरहित इंटर कॉलेज हैं. वहीं, नौवीं और 10वीं कक्षा की त्रैमासिक मासिक परीक्षा 26 जून गुरुवार से 239 हाइस्कूलो में आयोजित करायी जानी है. संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान केंद्राधीक्षक बनाये गये हैं. प्रधानाचार्य से वरीय शिक्षक को परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. त्रैमासिक परीक्षा में नकल की गुंजाइस नहीं है. नकल पर नकेल कसने के लिए शिक्षक को वीक्षक के रूप में लगाया गया है. उक्त परीक्षाओं में तीन कक्षाओं को मिलाकर एक से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. महिला कॉलेज मुड़िला अंबा के प्रिसिंपल दिनेश कुमार सिंह ने बताया की परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उमस भरी गर्मी को देखते हुए परीक्षा भवन में बिजली पंखे के साथ पेयजल की समुचित व्यवस्था की गयी है. बोर्ड ने उपलब्ध कराया सील पैकेट प्रश्न-पत्र बिहार बोर्ड ने सिस्टमैटिक परीक्षा संचालन करने के लिए संस्थानों को सील पैकेट प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी है. त्रैमासिक परीक्षा संचालन करने के लिए बोर्ड ने अपना एक अलग सिड्यूल जारी किया है. छुट्टी के दिन छोड़कर 30 जून दो पालियों में इंटर साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स व वोकेशनल की परीक्षा आयोजित होगी. पहली पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से लेकर 12:45 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न दो बजे से 5:15 बजे तक ली जायेगी. परीक्षा पूर्णरूपेण कदाचारमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्न करायी जानी है. इसकी जिम्मेदारी बोर्ड ने संस्था प्रधान को सौपीं है. बच्चों को मोबाइल फोन या चिट पूर्जी लेकर परीक्षा कक्ष में अंदर जाने पर रोक है. बीएसइबी ने परीक्षा के माध्यम से शैक्षणिक माहौल को चुस्त-दुरुस्त करने का अनवरत प्रयास जारी रखा है. 50 प्रतिशत पूछे जायेंगे ऑब्जेक्टिव प्रश्न परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र के कुल पूर्णाक का 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव और 50 प्रतिशत सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का उत्तर चार विकल्पों में से सही एक का चयन कर ओएमआर सीट पर बने गोला का कलर करना देना होगा. वहीं, सब्जेक्टिव प्रश्नो को उत्तर आंसर सीट पर लिखित रूप में देने का प्रावधान है. शुरू दिन सोमवार को फर्स्ट सिटिंग में साइंस के फिजिक्स व कॉमर्स के इंटरप्रेनरशीप व आर्ट्स के फिलोसफी विषय की परीक्षा आयोजित होगी. इसी तरह से दूसरी पाली में साइंस के केमेस्ट्री, कॉमर्स के एकाउंटेशी व आर्ट्स के पॉलिटिकल साइंस विषय की परीक्षा होगी. बोर्ड ने कहा है कि प्रश्न पत्र के सील पैकेट खोलने से पहले वीक्षक और दो परीक्षार्थी संयुक्त रूप पैकेट के कवर पर अपना हस्ताक्षर करेंगे. इसके बाद बच्चों के बीच प्रश्न पत्र का वितरण किया जायेगा. विदित हो कि इधर पिछले दो जून से गर्मी की छुट्टी को लेकर शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया है. इस बीच बोर्ड ने परीक्षा प्रोग्राम जारी कर दिया है. ऐसे में शुरू दिन दूर-दराज के बच्चों को परीक्षा में शामिल होने में दिक्कत होगी. क्या कहते हैं अफसर माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ दयाशंकर सिंह ने बताया कि बीएसबीइ से आयोजित नौवीं, 10वीं और 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा में एक लाख पांच हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. नामांकित सभी विद्यार्थियो को परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है. परीक्षा का परिणाम हार्ड कॉपी और साफ्ट कॉपी के माध्यम से निर्धारित तिथि के अंदर बोर्ड को समर्पित किया जाना है. परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले बच्चों को भविष्य में दिक्कत हो सकती है. परीक्षा के दौरान सुबह 9:30 बजे से 5:15 बजे के बीच कोचिंग संस्थान का संचालन कर बच्चों को परीक्षा से वंचित रखना कानूनन अपराध है. ऐसे शिक्षको के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें