औरंगाबाद शहर. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष राज कुमार ने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए जिले के सुदरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करने के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से संबंधित वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल सहित कई न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे. जिला जज ने बताया कि आज 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा न सिर्फ शहर एवं कस्बों के लोगों मिले, बल्कि जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक पहुंचे, इस उद्देश्य से जागरूकता रथ कारगार साबित होगा. जिला जज ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सभी शमनीय वादों का निस्तारण व बैंक से संबंधित वादों का निस्तारण निश्चित किया गया है. लोगों से अपील की है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने सुलहनीय वादों का निस्तारण करायें. बैंक से संबंधित जो भी बकाया राशि है जो भी संभव हो उनका निदान किया जायेगा. बैंक के पदाधिकारियों द्वारा पूरा सहयोग किया जायेगा. यह रथ जिले के सभी प्रखंडों के साथ-साथ समस्त ग्रामीण क्षेत्रों तक जायेगा एवं लोगों को हर तरह के सुलहनीय वादों के साथ-साथ बैंक ऋण से संबंधित मामलों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करने के लिए प्रेरित करेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी उपलब्ध हो इसके लिए जागरूकता रथ के साथ-साथ सोशल मीडिया, समाचार-पत्र तथा अन्य कई माध्यमों से लोगों से यह अपील की जा रही है कि वे अपने सुलहनीय वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में करायें.
संबंधित खबर
और खबरें