जागरूकता रथ रवाना, गांवों में लोक अदालत का करेगा प्रचार-प्रसार

औरंगाबाद और दाउदनगर न्यायालय में आज लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

By SUDHIR KUMAR SINGH | May 9, 2025 6:24 PM
feature

औरंगाबाद शहर. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष राज कुमार ने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए जिले के सुदरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करने के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से संबंधित वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल सहित कई न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे. जिला जज ने बताया कि आज 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा न सिर्फ शहर एवं कस्बों के लोगों मिले, बल्कि जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक पहुंचे, इस उद्देश्य से जागरूकता रथ कारगार साबित होगा. जिला जज ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सभी शमनीय वादों का निस्तारण व बैंक से संबंधित वादों का निस्तारण निश्चित किया गया है. लोगों से अपील की है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने सुलहनीय वादों का निस्तारण करायें. बैंक से संबंधित जो भी बकाया राशि है जो भी संभव हो उनका निदान किया जायेगा. बैंक के पदाधिकारियों द्वारा पूरा सहयोग किया जायेगा. यह रथ जिले के सभी प्रखंडों के साथ-साथ समस्त ग्रामीण क्षेत्रों तक जायेगा एवं लोगों को हर तरह के सुलहनीय वादों के साथ-साथ बैंक ऋण से संबंधित मामलों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करने के लिए प्रेरित करेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी उपलब्ध हो इसके लिए जागरूकता रथ के साथ-साथ सोशल मीडिया, समाचार-पत्र तथा अन्य कई माध्यमों से लोगों से यह अपील की जा रही है कि वे अपने सुलहनीय वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में करायें.

थानाध्यक्षों के साथ सचिव ने की बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल ने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु थानाध्यक्षों द्वारा उनके स्तर से मामलों को चिन्हित कर अपने थाना क्षेत्र में लोक अदालत के संबंध में जागरूक कर अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन करवाने हेतु प्रेरित किया गया. सचिव ने थानाध्यक्षों से कहा कि प्राधिकार ने विभिन्न न्यायालयों में लंबित सुलहनीय वादों की सूची थानावार तैयार कर भेजी है जिसमें आपकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. उक्त मामलों में पक्षकारों से संपर्क स्थापित कर उन्हें प्रोत्साहित करें कि उक्त मामलों को खत्म कर भाईचारे, प्रेम के वातावरण और विवाद मुक्त समाज बनाने में प्रशासन का सहयोग करें. बैठक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लाल बिहारी पासवान ने कहा कि थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्र में वैसे वाद जिसमें प्रथम अपराध से जुड़े मामले जिसमें गंभीर अपराधों कारित नहीं हो उसको चिह्नित कर जल्द उसमें आरोप पत्र समर्पित करें ताकि समय रहते उसमें कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version