औरंगाबाद में विषैले सांप काटने से पूर्व प्रखंड प्रमुख की पत्नी की मौत, दो दिनों में सर्पदंश की तीसरी घटना
Snake Bite News: बिहार के औरंगाबाद जिला के देव प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख व दोषमा गांव निवासी राकेश पासवान की 30 वर्षीय पत्नी संगीता कुमारी की विषैले सांप काटने से मौत हो गई है. बता दें कि औरंगाबाद में दो दिनों के अंदर सर्पदंश से यह तीसरी मौत है.
By Abhinandan Pandey | September 13, 2024 12:34 PM
Snake Bite News: बिहार के औरंगाबाद जिला के देव प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख व दोषमा गांव निवासी राकेश पासवान की 30 वर्षीय पत्नी संगीता कुमारी की विषैले सांप काटने से मौत हो गई है. घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है. बता दें कि औरंगाबाद में दो दिनों के अंदर सर्पदंश से यह तीसरी मौत है. बुधवार की रात एक सरकारी आवास में एक महिला और एक किशोर को विषैले सांप ने काट लिया था. जिससे दोनों की मौत हो गई थी.
शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि संगीता गुरुवार की रात अपने छत पर खाना बनाने के लिए गोइठा (उपला) लाने के लिए गई थी. गोइठा (उपला) लेकर वह छत से नीचे उतर रही थी. छत पर पहले से ही एक विषैला सांप बैठा हुआ था, जिसे यह देख नहीं सकी. उसी दौरान विषैले सांप ने संगीता को काट लिया.
सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते हीं किया मृत घोषित
सांप के काटने के बाद संगीता ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर परिजन संगीता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने संगीता का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन चीत्कार उठे. परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा.
अस्पताल कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया. इधर घटना की सूचना पर मदनपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज पासवान, जिला पार्षद गायत्री देवी, पूर्व जिला पार्षद अजय पासवान, खैरा बिंद पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उदय पासवान समेत अन्य लोग पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है.
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .