औरंगाबाद /ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव में एक बीघा जमीन के लिए दो पटीदारों के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना में दोनों पक्ष से आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों में एक पक्ष से उक्त गांव निवासी 50 वर्षीय रामप्रवेश पासवान, राजेंद्र पासवान के 26 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार व श्रीराम पासवान के 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार शामिल है. वहीं दूसरे पक्ष से 40 वर्षीय गुप्ता पासवान, रामकेश्वर पासवान के 30 वर्षीय पुत्र अनिल पासवान व शंभु पासवान के 26 वर्षीय पुत्र गिरजोधन पासवान शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक पक्ष से जख्मी ने बताया कि गांव में एक बीघा जमीन है. पिछले 50 वर्षों से उस जमीन पर पूर्वजों द्वारा खेती की जाती है. बुधवार को खेत जोतने के दौरान उक्त लोगों ने हमला कर दिया. इधर, दूसरे पक्ष से घायलों ने बताया कि सभी लोग धान की रोपनी के लिए खेत में कछार मार रहे थे. इसी दौरान पटीदार वहां पहुंचे और लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर बहसबाजी हुई. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिससे दोनों पक्ष से आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद दोनों पक्षों के परिजनों ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि मारपीट की जानकारी मिली है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें