पटना में ऑटो गैंग सक्रिय, बाहर के लोगों को बना रहे निशाना

पटना: पटना शहर में ऑटो गैंग सक्रिय है. ऑटो गैंग लगातार बाहर से आए यात्रियों को निशाना बना रहे हैं. मंगलवार को दो यात्रियों को इस गैंग ने अपना शिकार बनाया है. इनमें एक मरीज अपना इलाज कराने के लिए आया था तो दूसरा आदमी खगड़िया से आया था.

By Prashant Tiwari | July 1, 2025 8:36 PM
an image

पटना शहर में ऑटो गैंग सक्रिय है. यह गैंग पटना के बाहर के लोगों को अपना निशाना बना रहा है. लेकिन इस गैंग को पकड़ा नहीं जा सका है. ट्रेन से उतरने वाले या ट्रेन पकड़ने वाले लोगों को आसानी से झांसे में लेकर उनके सामान गायब कर दे रहे हैं.

यात्रियों को लगातार बना रहे निशाना 

खगड़िया के चौथम के रहने वाले गौतम कुमार ट्रेन से पटना पहुंचे. इसके बाद एक ऑटो रिक्शा लिया. रिक्शा चालक उन्हें कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ तक ले गया और बोला कि आप अपना सामान दे दीजिए. उसे एक साहब को दिखा कर हस्ताक्षर करवाना है. उन्होंने अपना मोबाइल फोन व 1700 नकद रुपये उसे दे दिये. इसके बाद गौतम को एक साइड खड़ा कर मोबाइल फोन व नकद रुपये लेकर ऑटो रिक्शा चालक फरार हो गया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मरीज से 50 हजार लूटा 

इसी प्रकार, जहानाबाद के सिकरिया के रहने वाले सुरेंद्र कुमार सिंह कंकड़बाग गायत्री मंदिर रोड में एक डॉक्टर से इलाज कराने के लिए पहुंचे थे. वे वहां जाने के लिए ऑटो में बैठे. उस ऑटो में कुछ अन्य लोग भी बैठे हुए थे. इसी बीच कुछ लोग उतर गये. वे जब अपने गंतव्य पर उतरे, तो पाया कि उनका थैला काट कर उसमें रखे 50 हजार नकद रुपये, पैन कार्ड, आधार कार्ड व अन्य कागजात को चोरी कर ली गयी है. इधर, दोनों ही मामलों को कंकड़बाग थाने में दर्ज कराया गया है. विदित हो कि इसके पूर्व भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऑटो गैंग लगातार इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहा है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: चलती ट्रेन में छत से टपकने लगा पानी, AC फर्स्ट क्लास में भीगे यात्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version