Bank Holidays in March: हैल्लो-हैल्लो… मार्च में 10 दिन बंद रहेगा बैंक, जरूरी काम आज ही निपटा लें

Bank Holidays in March: मार्च के महीने में बैंकों में लंबी छुट्टी रहने वाली है. ऐसे में यदि आपका कोई महत्वपूर्ण काम पेंडिंग है तो आप जल्द से जल्द निपटा लें. इस महीने रमजान और फाइनेंशियल ईयर का लास्ट महीना होने की वजह से बैंकों पर लोड भी अधिक रहता है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 4, 2025 9:57 AM
an image

Bank Holidays in March: मार्च महीने में होली का त्यौहार पड़ रहा है. साथ ही रमजान का महीना भी चल रहा है. महीने के अंत में ईद-उल-फितर भी है. इस वजह से मार्च के महीने में बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं. ऐसे में अगर मार्च के महीने में बैंक से संबंधित आपका भी कोई जरूरी काम पेंडिंग है तो उसे जल्दी से निपटा लें, वरना कहीं बैंक की छुट्टियों की वजह से आप का काम अधूरा न रह जाए.

बैंक, बचत योजना, आयकर सहित कई तरह की वित्तीय योजनाओं को लेकर मार्च का महीना बेहद महत्वपूर्ण होता है. इस पूरे महीने में बैंक करीब 10 दिन बंद रहेंगे, जबकि ऑल इंडिया बैंक कन्फेडरेशन के आह्वान पर इस महीने दो दिनों का हड़ताल भी निर्धारित है. यह हड़ताल 24 और 25 मार्च को प्रस्तावित है. ऐसे में यदि आपको बैंक से संबंधिक कोई काम पेंडिंग है तो समय रहते निपटा लेना चाहिए. 

इन तारीखों को रहेगी छुट्टी

एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अमरेश विक्रमादित्य ने मीडियो को जानकारी दी कि मार्च के महीने में 2, 9, 16, 23 और 30 मार्च रविवार की साप्ताहिक छुट्टी है. वहीं 8 और 22 मार्च को दूसरा शनिवार होने के कारण अवकाश है. 14 और 15 मार्च को होली की छुट्टी है. इसके अलावा 31 मार्च को ईद को लेकर छुट्टी निर्धारित है.

मार्च के महीने में बैंक में कई महत्वपूर्ण काम होते हैं, जिनमें से कुछ नीचे दिए गए हैं:

  1. वित्तीय साल का समापन: मार्च का महीना भारतीय वित्तीय वर्ष का अंतिम महीना होता है, इसलिए बैंकिंग कार्यों में इस समय खासा व्यस्तता रहती है. बही-खातों का समापन, बैलेंस शीट का रिव्यू और वित्तीय रिकॉर्ड की समीक्षा की जाती है.
  2. टैक्सेशन और टैक्स प्लानिंग: मार्च में बहुत से लोग अपने आयकर रिटर्न की तैयारी करने और टैक्स बचाने के उपायों के लिए बैंक से संबंधित कार्य करते हैं. इसमें टीडीएस जमा करना और टैक्स सेविंग स्कीम्स का उपयोग करना शामिल है.
  3. लास्ट डेट से पहले काम: मार्च के अंत तक वित्तीय कार्यों के निपटाने के लिए बैंक कर्मचारियों को अधिक काम करना पड़ता है.
  4. ऑडिट और आंतरिक नियंत्रण: बैंक में ऑडिट का काम भी इस समय पर काफी बढ़ जाता है क्योंकि वित्तीय वर्ष का अंत नजदीक होता है. इससे संबंधित सारे दस्तावेजों की जांच की जाती है.
  5. कस्टमर क्वेरीज: मार्च में बहुत से ग्राहक अपने खातों, लोन, और अन्य सेवाओं से संबंधित सवाल करते हैं, इसलिए बैंक में कस्टमर सर्विस की डिमांड भी बढ़ जाती है.

ALSO READ: Bihar Politics: बिहार बीजेपी अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल की ताजपोशी आज, हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version