गलवान में बॉयलर फटने से बांका के आर्मी जवान शहीद, परिजनों में मचा कोहराम

बांका के आर्मी जवान गलवान में बॉयलर फटने से शहीद हो गया. 21 अगस्त को ये एक्सीडेंट हुआ था. इसके बाद से घायल जवान का इलाज चल रहा था. वहीं, उसकी मौत के बाद रजैन में रहने वाले परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2022 6:20 AM
an image

बांका. लद्दाख के गलवान घाटी में बॉयलर के फटने से ड्यूटी पर तैनात करीब 22 वर्षीय आर्मी जवान सुधांशु कुमार शहीद हो गया. शहीद जवान रजौन प्रखंड के सकहारा ग्राम निवासी राजेश चौधरी एवं संगीता देवी का इकलौता पुत्र था. शहीद के दादा अनंत चौधरी के अनुसार विगत 21 अगस्त को फोन आया कि सुधांशु का एक्सीडेंट हो गया है. सूचना पाते ही पिता राजेश चौधरी एवं मां संगीता देवी सहित आर्मी जवान के चाचा ब्रजेश चौधरी इलाजरत पुत्र को देखने चंडीगढ़ के लिए निकल गये.

देर रात्रि हो गया शहीद

सुधांशु की गंभीर अवस्था को देखते हुए आर्मी वालों ने आनन-फानन में लेह के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में एडमिट कराया. इसी बीच उक्त जवान के माता-पिता सहित चाचा भी वहां पहुंच गये. पिछले करीब एक सप्ताह से गंभीर हालत में आर्मी जवान जीवन और मौत से जूझ रहा था. लेकिन मंगलवार की देर रात्रि सुधांशु जीवन और मौत की लड़ाई में जंग हार गये और दुनिया को अलविदा कह गये. सुधांशु वर्ष 2020 में ही आर्मी जवान के लिए चयनित हुये थे. उधर जवान के शहीद होने की खबर परिजनों को मिलते ही गांव सहित आसपास में कोहराम मच गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घर परिवार सहित आसपास के क्षेत्रों में मातमी सन्नाटा पसर गया. शहीद जवान के दादा सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. जवान के घर पर परिजनों को ढाढस बंधाने गांव सहित आसपास से काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. शहीद जवान की एक छोटी बहन मोनिका कुमारी है, जिसकी हाल ही में शादी हुई थी. इस घटना के बाद घर में दादी बदहवास पड़ी हुई है. दादी रो-रोकर कह रही थी कि हमरो पोता न देश दुनिया नाय देअख पार्लको, यही उमर म भगवान उठाय लेलको हो बाबू कह फफक फफक कर रो रही थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version