बांका: नगर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए शनिवार को प्रखंड परिसर में जिलाधिकारी और एसपी के द्वारा संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया गया. ब्रीफिंग के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट और मतदान कर्मियों को कार्यों और दायित्व का निर्वहन कैसे करें इसकी विशेष जानकारी दी गयी.
ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए डीएम अंशुल कुमार ने चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर समय से चुनाव शुरू हो इसके लिए सुबह के 4 बजे ही मतदान कर्मियों कोई जग जाना पड़ेगा. मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल करा लेना है. साथ ही चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अगर ईवीएम सील करने में किसी पार्टी को परेशानी हो तो दूसरी पार्टी के कर्मी उन्हें सहयोग करने का काम करें. किसी भी परेशानी की स्थिति में कंट्रोल रूम को खबर कर परेशानी दूर करने का काम करेंगे.
व्यवधान पहुंचाने वाले लोगों को सीधे जेल भेजा जाएगा
किसी भी तरह की छोटी से छोटी सूचना संज्ञान में आने के बाद वरीय पदाधिकारी और कंट्रोल रूम को अवगत कराने का काम करेंगे. पुलिसकर्मियों से डीएम ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने अथवा चुनाव में व्यवधान पहुंचाने वाले लोगों को सीधा पकड़ कर जेल में डालने का काम करना है. मालूम हो कि नगर पंचायत क्षेत्र में सुबह के 7 बजे से मतदान आरंभ होगा जो संध्या 5 बजे समाप्त होगा. 5 बजे के बाद किसी भी मतदाता को ना तो लाइन में लगाया जायेगा और ना ही उन्हें पर्चा दिया जायेगा.
पुलिस कर्मी किसी भी प्रत्याशी या व्यक्ति से खाने-पीने का सामान नहीं लेंगे
एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर चुनाव कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सेक्टर में स्थित मतदान केंद्रों का सतत भ्रमण करते रहना है. पुलिस पदाधिकारी या अन्य पदाधिकारी किसी भी प्रत्याशी या व्यक्ति से खाने-पीने की कोई वस्तु नहीं लेंगे. किसी भी स्थिति में पुलिसकर्मी को ईवीएम रूम में प्रवेश नहीं करने का निर्देश दिया गया और ना ही पुलिसकर्मी किसी को मतदान कराने में सहयोग करेंगे. उन्होंने असामाजिक तत्व अथवा चुनाव में व्यवधान पहुंचाने वाले लोगों पर कड़ाई बरतने का निर्देश दिया है.
चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
नगर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था की गयी है. नगर पंचायत चुनाव को लेकर अंतरराज्यीय सिमा स्थित भलजोर चेकपोस्ट को सील कर दिया जायेगा. बौंसी बाजार सहित अन्य जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी. मालूम हो कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए भारी पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों, महिला और पुरुष कांस्टेबलों की तैनाती की गयी है. मतदान केंद्र पर रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था की गयी है ताकि अंतिम समय में कतार में खड़े सभी मतदाता मतदान कर सके. अंधेरा होने पर रोशनी में मतदान कराने की व्यवस्था की गयी है.
प्रत्याशियों का भाग्य आज ईवीएम में होगा बंद
नवगठित नगर पंचायत में आज मुख्य वार्ड पार्षद के 10 प्रत्याशी, उप मुख्य वार्ड पार्षद के 8 प्रत्याशी और पार्षद पद के 151 प्रत्याशियों का फैसला मतदाताओं के द्वारा किया जायेगा. सुबह के 7 बजे से संध्या के 5 बजे तक नगर पंचायत क्षेत्र के 24870 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मालूम हो कि 13213 पुरुष मतदाता जबकि एक 11657 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मालूम हो कि नगर पंचायत के 21 वार्ड के 20 भवन में 39 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिनमें 8 अति संवेदनशील और 12 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाये गये हैं. साथ ही 23 मतदान केंद्रों पर पर्दानशीं मतदाताओं के पहचान के लिए व्यवस्था की गयी है.
चुनाव के लिए बनाया गया नियंत्रण कक्ष
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर नगर पंचायत चुनाव निर्वाचन के स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान के संपादन एवं सतत निगरानी एवं अनुश्रवण के लिए जिला में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जो मतदान की तिथि से 72 घंटे पूर्व से लेकर मतदान समाप्ति तक कार्यरत है. इसके अलावा प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गयी है. नियंत्रण कक्ष में प्रखंड समन्वयक कन्हैया कुमार के अलावे 12 कर्मियों को तैनात किया गया है.
मतदान कर्मियों, मतदाता और प्रत्याशियों के लिए महत्वपूर्ण नंबर
-
जिलाधिकारी-9431213579
-
पुलिस अधीक्षक- 9431800004
-
डीडीसी – 9431818375
-
प्रखंड विकास पदाधिकारी- 9431818601
-
बौसी थाना – 9431822631
-
प्रभात खबर – 9934908491
-
9534546465
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट