फोटो 5 बांका 61 शव से लिपटकर रोते बिलखते मृतक के परिजन. अमरपुर. थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में मंगलवार की अहले सुबह सर्पदंश से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक रघुनाथपुर गांव निवासी कपिल साह का 22 वर्षीय पुत्र बताया जा रहा है. मृतक का पिता कपिल साह ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह करीब दो बजे उनका पुत्र प्रभु गांव के समीप ब्रहमोत्तरी बहियार शौच करने गये थे. थोड़ी देर के बाद जब वह घर आया तो किसी जहरीला कीड़ा काटने की बात कहकर वह अचानक मुर्छित होकर जमीन पर गिर गया. आनन-फानन में उन्हें लेकर रेफरल अस्पताल आये जहां डॉक्टर अपुर्व अमन सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. युवक की मौत का सूचना मिलते ही मृतक के परिजनो में कोहराम मच गया. मृतक की मां शीला देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मृतक के आवास पर उमड़ गयी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी मृदुल स्वभाव का युवक था. तीन भाईयों व एक बहन में वह सबसे छोटा था. मृतक के बड़े भाई अनंत साह तथा गयंतु साह दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं. जबकि बहन ममता कुमारी का विवाह हो चुका है. कुछ दिन पूर्व ही मृतक दिल्ली से अपने गांव आया था. घटना के बाद मृतक के मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
संबंधित खबर
और खबरें