भोक्ताकुरा जंगल में दो घंटे तक युवक को बंधक बनाकर की मारपीट

जख्मी युवक का रेफरल अस्पताल में कराया गया प्राथमिक उपचार

By SHUBHASH BAIDYA | June 27, 2025 10:20 PM
feature

जख्मी युवक का रेफरल अस्पताल में कराया गया प्राथमिक उपचार कटोरिया-जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोक्ताकुरा जंगल में एक युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट में जख्मी युवक राजकरण कुमार (18वर्ष) पिता जनार्दन यादव ग्राम तरचातरी को शुक्रवार की रात्रि में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. घटना का कारण पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. रेफरल अस्पताल पहुंचे जख्मी युवक राजकरण कुमार ने बताया कि शुक्रवार के दिन करीब बारह बजे धरवा गांव निवासी एक दोस्त नीलकमल ने उसे डैम के पास मिलने बुलाया. बातचीत के बाद दोस्त के निकलते ही वहां पांच बाइक पर सवार दस-बारह युवक पहुंचे और उसे जबरन बाइक पर बैठा कर भोक्ताकुरा जंगल ले गए. जहां करीब दो घंटे तक उसे बंधक बनाकर मारपीट की गयी. इस क्रम में उसे जीजाजी को वीडियो कॉलिंग करके मारपीट करने का दृश्य भी दिखाया गया. जीजाजी के निवेदन पर जख्मी युवक को मांझीडीह गांव में यादव टोला के पास लाकर छोड दिया गया. जख्मी युवक ने बताया कि उसने कुछ युवकों की पहचान भी की है. जिसकी जानकारी जयपुर थाना की पुलिस को दी है. जख्मी युवक राजकरण कुमार ने बताया कि गत 19 जून को वह मालबथान गांव स्थित मामा घर शादी समारोह में भाग लेने गया था. जहां कुछ विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. संभावना जतायी जा रही है कि उसी रंजिश में इसके साथ मारपीट की गयी है. जख्मी युवक ने मारपीट के दौरान मोबाइल व चांदी का चेन आदि छीन लेने का भी आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version