Bihar: बांका में बीच हाईवे पर धू-धू कर जली कार, अंदर तीन लोग थे सवार

Bihar: बांका जिले में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब चलती कार में अचानक आग लग गई. हाईवे पर दौड़ रही कार से धुआं निकलते ही तीनों यात्री सतर्क हुए और कूदकर जान बचाई. पूरी कार कुछ मिनटों में जलकर राख हो गई.

By Anshuman Parashar | May 30, 2025 8:31 AM
feature

Bihar: बिहार के बांका ज़िले के धोरैया थाना क्षेत्र में एक ऐसा मंजर दिखा जिसने राहगीरों की सांसें थाम दीं. घोघा-पंजवारा स्टेट हाईवे पर बेलडीहा और अहिरो गांव के बीच तेज़ रफ्तार से दौड़ती एक कार अचानक शोलों की गिरफ्त में आ गई. कार में बैठे तीन युवकों ने फुर्ती दिखाई और वक्त रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली.

एसी बंद होते ही अंदर से उठने लगा धुआं

घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब भागलपुर के बूढ़ानाथ चौक निवासी अमित कुमार अपनी निजी कार से दो दोस्तों के साथ झारखंड के गोड्डा जा रहे थे. तेज धूप और गर्मी के बीच कार का एसी अचानक बंद हो गया. कुछ ही पलों में डैशबोर्ड के पास से धुआं निकलना शुरू हुआ. स्थिति को भांपते हुए युवकों ने तुरंत गाड़ी सड़क किनारे रोकी और पीछे का गेट खोलकर कूद पड़े.

देखते ही देखते जल गई पूरी कार, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

कार से बाहर निकलते ही तेज़ आवाज के साथ उसमें आग भड़क उठी. कुछ ही मिनटों में वाहन जलती लपटों में तब्दील हो गया. ग्रामीणों ने स्थिति को भांपकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी. करीब 20 मिनट में अग्निशमन की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी.

शॉर्ट सर्किट की आशंका, पुलिस ने दर्ज किया केस

सूत्रों के मुताबिक आग एसी सिस्टम में शॉर्ट सर्किट से लगी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वाहन की तकनीकी जांच शुरू हो गई है. गनीमत यह रही कि किसी को चोट नहीं आई, वरना हादसा जानलेवा साबित हो सकता था.

Also Read: बिहार दौरे पर PM मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला भागलपुर से गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

स्थानीय लोगों ने दिखाया साहस, ट्रैफिक भी किया डायवर्ट

घटना के वक्त हाईवे पर आवाजाही जारी थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट किया ताकि और कोई हादसा न हो. कई लोगों ने पानी और बाल्टी लेकर आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन आग बहुत तेज थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version