अवैध बालू ले जा रहा एक ट्रैक्टर जब्त, दो ट्रैक्टर फरार

अवैध बालू ले जा रहा एक ट्रैक्टर जब्त, दो ट्रैक्टर फरार

By Abhay Kumar | May 22, 2025 9:48 PM
an image

बेलहर. थाना क्षेत्र में वैध बालू घाट प्रारंभ होने के साथ ही बालू माफिया के द्वारा दिनदहाड़े अवैध बालू खनन कर परिवहन की जाने लगी है. जिसकी सूचना पर गुरुवार को पुलिस के द्वारा अवैध बालू खनन व परिवहन के विरुद्ध शिवलोक के पास छापामारी एवं वाहन जांच किया जा रहा था. तभी बालू लदे तीन ट्रैक्टर पुलिस को देखकर बालू गिराते हुए भागने लगा. जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया. लेकिन मौके से दो ट्रैक्टर भागने में सफल रहा. जिसमें भागे गये ट्रैक्टर में से एक ट्रैक्टर चैती नहर में पलट कर गिर गया. हालांकि ट्रैक्टर पलटने से किसी को कोई क्षति नहीं हुई. लेकिन बालू माफिया के द्वारा कुछ देर के बाद ट्रैक्टर के इंजन को भी मौके से निकलकर भागा ले गया. जब्त ट्रैक्टर के साथ एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि भागे गये दोनों ट्रैक्टर की पहचान कराई जा रही है. तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version