बांका कांवरिया मार्ग में 24 घंटे इलाज की सुविधा, बनाए गए 16 अस्थायी चिकित्सा केंद्र

Shravani Mela 2025: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कल (11 जुलाई) से शुरू हो रहा है. बांका जिला अंतर्गत कांवरिया मार्ग से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुजरेंगे. इन श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए कांवरिया मार्ग में 16 अलग-अलग स्थानों पर अस्थायी चिकित्सा राहत केंद्र बनाया गया है.

By Rani | July 10, 2025 11:45 AM
an image

Shravani Mela 2025: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कल (11 जुलाई) से शुरू हो रहा है. बांका जिला अंतर्गत कांवरिया मार्ग से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुजरेंगे. इन श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए कांवरिया मार्ग में 16 अलग-अलग स्थानों पर अस्थायी चिकित्सा राहत केंद्र बनाया गया है. यह राहत केंद्र 11 जुलाई से 9 अगस्त तक संचालित होगा. इस चिकित्सा राहत केंद्र में 24 घंटा डॉक्टर के साथ एनएनएम और पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहेंगे. एंबुलेंस के अलावा यहां अन्य आवश्यकताओं की भी व्यवस्था की गई है.  

इन जगहों पर होगा अस्थायी चिकित्सा राहत केंद्र

  • बेलहर- धौरी धर्मशाला, शिवलोक रैन सेंटर, जमुई धर्मशाला, जिलेबिया धर्मशाला.
  • चांदन- दांडी घुटिया सामुदायिक भवन सूईया धर्मशाला, अबरखा धर्मशाला, तीन सिमानी, हरखार धर्मशाला, स्व. उपकेंद्र गोडियारी, झाझा धर्मशाला.
  • कटोरिया- दलसिंह सराय धर्मशाला, मेला नियंत्रण कक्ष, कांवरिया धर्मशाला, छपरिया धर्मशाला, इनारावरण धर्मशाला, भूतनाथ धर्मशाला.

24 घंटे मिलेगी सेवा

स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्थायी चिकित्सा शिविर के साथ पूर्व से संचालित स्वास्थ्य केंद्रों को अपडेट करने का निर्देश जारी किया है. बांका जिला अंतर्गत कांवरिया मार्ग का क्षेत्रफल 65 किलोमीटर तक है. यानी दुम्मा से गोड़ियारी तक पर्याप्त रूप में स्वास्थ्य सुविधा बहाल रहेगी. मुख्य तौर पर बताया गया है कि कांवरिया मार्ग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर, चांदन के अतिरिक्त कटोरिया रेफरल अस्पताल में 24 घंटे एंबुलेंस के साथ चिकित्सा सेवा की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

उपलब्ध रहेंगी 121 प्रकार की दवाइयां

धौरी से दुम्मा तक 16 अस्थायी चिकित्सा राहत केंद्र में 34 चिकित्सक 165 पारा मेडिकल कर्मी, 16 औषधी निरीक्षक, एक खाद्य निरीक्षक, 12 फार्मासिस्ट की ड्यूटी लगायी गयी है. यहां 121 प्रकार के जीवन रक्षक दवा की उपलब्धता रहेगी. साथ ही कुत्ता व सर्पदंश की भी दवा उपलब्ध करायी गयी है.

इसे भी पढ़ें: Mahabodhi Mandir: महाबोधि मंदिर को लेकर अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, कांवरियों की भीड़ को लेकर कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version