Bihar, पटना, रोहित वर्मा: 28 फरवरी, 2025 से प्रारंभ हो रहे बिहार विधान मंडल के आगामी बजट सत्र के सफल संचालन हेतु बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष में 06:00 बजे अपराह्न में बिहार विधान सभा के दलीय नेताओं की बैठक आयोजित की गई.
सदन के शांतिपूर्ण संचालन के लिए बुलाई बैठक: नन्द किशोर यादव
इस बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि इस सत्र के सफल और शांतिपूर्ण संचालन हेतु यह महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. मेरा मानना है कि यदि सत्र सुचारू रूप से चले तो इस सत्र में अधिकाधिक कार्यों को निष्पादित किया जा सकेगा. मुझे विश्वास है कि आगामी सत्र में इस सदन में जनहित के विषयों पर सार्थक विचार-विमर्श होगा एवम् सत्ता पक्ष तथा विपक्ष परस्पर सहयोग से जन समस्याओं का समाधान करेंगे. इस सत्र के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु मेरा यह प्रयास रहेगा कि स्थापित परंपराओं, नियमों एवं बिहार विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के प्रावधानों के तहत आप सभी के सहयोग से सदन में सकारात्मक माहौल में चर्चा हो. व्यवस्थित ढंग से सदन चलाने में सभी दलों से सकारात्मक सहयोग प्राप्त होगा, ऐसी मेरी अपेक्षा है.
प्रश्नोत्तर काल बाधित न हो, इसका ध्यान रखे: विधानसभा अध्यक्ष
प्रश्नोत्तर काल बाधित न हो, इसका ध्यान सभी को रखना है. इस बैठक में पक्ष एवम् विपक्ष के सभी नेताओं ने प्रश्न काल सहित सदन के सभी बिजनेस को गंभीरता से चलाने में अध्यक्ष महोदय को सकारात्मक सहयोग देने पर अपनी सहमति दी. आप सबके सहयोग से 85 वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के सफल आयोजन से बिहार का मान बढ़ा है. यह हमारे लिए गर्व की बात है.
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा तथा योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सदस्य सर्वश्री जनक सिंह, अख्तरुल इमाम, अजय कुमार, महबूब आलम, राजेश कुमार, अख्तरुल ईस्लाम शाहीन, सूर्यकांत पासवान तथा बिहार विधान सभा की प्रभारी सचिव ख्याति सिंह एवं सभा सचिवालय के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट