Cyclone Dana: बिहार में बिजली गिरने और तेज बारिश का अलर्ट जारी, दिखने लगा चक्रवाती तूफान का असर
Cyclone Dana: मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है की बारिश के दौरान बिजली चमकने या गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देने पर लोग पक्के घरों में शरण लें.
By Paritosh Shahi | October 24, 2024 8:24 PM
Cyclone Dana: मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान दाना का बिहार में भी असर दिखने को लेकर अलर्ट जारी किया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. चक्रवाती तूफान का असर प्रखंड क्षेत्र से लेकर जिले के इलाकों में भी दिखने लग लगा है आकाश में बादल छा गए हैं. गरज के साथ बिजली गिरने और तेज बारिश होने की संभावना भी जताई गई है.
अलर्ट में क्या बताया
आपदा प्रबंधन विभाग ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि खराब मौसम में कृषि कार्य को लेकर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. चक्रवाती तूफान का असर 26 अक्टूबर को भी दिखेगा. तेज हवाओं के साथ – साथ बारिश होने के आसार ब्यक्त किया गया है. मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में यह भी कहा है कि इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
आंधी और वज्रपात से खड़े फसल और वृक्षों को भी नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही झुग्गी झोपड़ी, टीन और कच्चे मकानों को भी नुकसान पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है की बारिश के दौरान बिजली चमकने या गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देने पर लोग पक्के घरों में शरण लें. अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें.
यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .