बेगूसराय में परिवार नियोजन मेला आयोजित

जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा के अवसर पर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में बेगूसराय जिला अंतर्गत दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उलाव और बिशनपुर में विशेष परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | July 22, 2025 9:43 PM
feature

बेगूसराय. जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा के अवसर पर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में बेगूसराय जिला अंतर्गत दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उलाव और बिशनपुर में विशेष परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया गया. इस मेले का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या स्थिरीकरण, परिवार नियोजन उपायों के प्रचार-प्रसार और उनके प्रभावी उपयोग को प्रोत्साहित करना था. परिवार नियोजन मेला दो प्रमुख स्थानों पर आयोजित किया गया. इन दोनों स्थानों पर हुए आयोजनों में स्थानीय लोग शामिल हुये. सैकड़ों की संख्या में लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया. खासकर महिलाएं और युवतियां बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं. जिन्होंने परिवार नियोजन संबंधी परामर्श और सेवाएं प्राप्त कीं. सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मेला के दौरान जनरल ओपीडी का भी संचालन किया गया. जिसमें आम रोगों की जांच और परामर्श दिया गया. इसके साथ ही जरूरतमंद मरीजों को चिकित्सकीय सलाह के अनुसार मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराई गईं. जबकि परिवार नियोजन परामर्श के तहत नसबंदी, अंतरा इंजेक्शन, गर्भनिरोधक गोली, कंडोम जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी और सामग्री का वितरण किया गया.

लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने पर हुई चर्चा

सिविल सर्जन ने कहा कि बेगूसराय जिले में आयोजित यह परिवार नियोजन मेला न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को मजबूत करने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हुआ है, बल्कि इससे जनसंख्या नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने की भी पहल हुई है. स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और साझेदार संस्थाओं की यह संयुक्त पहल भविष्य में जनस्वास्थ्य को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित हो सकती है. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे और भी मेलों का आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारी शहरी आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से की जा रही है. ये आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version