स्थानांतरण पर शिक्षक को दी गयी विदाई

गढ़पुरा प्रखंड के मध्य विद्यालय भंसी के शिक्षक लक्ष्मी नारायण मिश्र एवं ममता कुमारी का स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया.

By MANISH KUMAR | July 22, 2025 9:12 PM
feature

गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड के मध्य विद्यालय भंसी के शिक्षक लक्ष्मी नारायण मिश्र एवं ममता कुमारी का स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. इस अवसर पर स्थानांतरित शिक्षकों को फूलमाला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मौजूद प्रखंड प्रमुख अमोल देवी ने कहा कि शिक्षक के कर्म की पूजा होती है. आज जिन शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चे एवं शिक्षक जिस तरह से उन्हें सम्मान कर रहे हैं यह उनके कर्मों का फल है. उन्होंने अन्य शिक्षकों को भी लगन मेहनत से पढ़ाने का आग्रह किया. बताया गया कि दोनों शिक्षक का प्रधान शिक्षक में पदोन्नति हो गई इसी को लेकर उनका स्थानांतरण हो गया. अंचलाधिकारी राजन कुमार ने कार्यक्रम के संबोधन में कहा कि शिक्षकों का स्थान सर्वोच्च होता है. ऐसे में उनके कर्म भी एक महत्वपूर्ण माना जाता है. हुए अगर सच्चे मन से बच्चों के बीच शिक्षा प्रदान करते हैं तो निश्चित रूप से वैसे बच्चे सफल होते हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक बने लक्ष्मी नारायण मिश्र ने बताया कि यह विद्यालय जिसने मुझे एक शिक्षक बनाया, यहां के एक-एक बच्चे एवं हमारे शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिला है. इस अवसर पर उन्होंने सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं विद्यालय के बच्चों को शुभकामनाएं दिए. मौके पर विद्यालय प्रधान धीरेंद्र कुमार, स्कूल के सहायक शिक्षक आशुतोष झा, विशिष्ट शिक्षक नवीन कुमार, मृत्युंजय ठाकुर, वंदना कुमारी, कविता कुमारी सुमित अन्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का मंच संचालन विकास कुमार विक्की के द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version