Begusarai News : सांपों का प्रदर्शन कर भगतों ने दिखाये करतब

जिले में नागपंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न मंदिरों में लावा व झांप चढ़ाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. शाम को कई मंदिरों में भव्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सांपों का प्रदर्शन और भक्तों द्वारा करतब दिखाये गये.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 15, 2025 10:49 PM
an image

बेगूसराय. पूरे जिले में नागपंचमी का त्योहार बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न मंदिरों में लावा व झांप चढ़ाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. शाम को कई मंदिरों में भव्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सांपों का प्रदर्शन और भक्तों द्वारा करतब दिखाये गये. शहर के पोखड़िया, बाघा सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर बरारी पंचायत स्थित लधौना भगवती स्थान पर सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. दूर-दूर से आये भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मां भगवती से आशीर्वाद प्राप्त किया.

गढ़पुरा में रक्सी तालाब से भगत ने निकाले दो दर्जन सांप

गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड के कई गांवों में नागपंचमी के मौके पर भगवती मंदिर दुनहीं के भगत सिकंदर दास ने रक्सी चौक स्थित तालाब से दो दर्जन से अधिक सांप निकाले. इसे देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ तालाब के पास उमड़ी. युवाओं में सांप के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी. जब भगत सिकंदर दास अपने सहयोगियों के साथ सांप लेकर तालाब से निकले तो रक्सी चौक पर ट्रैफिक जाम हो गयी, जिससे आने-जाने वालों को परेशानी हुई. वहीं, कोरियामा भगवती मंदिर परिसर में बकरे की बलि देने वालों की भारी भीड़ थी. स्थानीय भगत बहोर मुखिया ने बताया कि नागपंचमी के दिन यहां कुल 318 बकरे की बलि दी गयी. स्थानीय निवासी उमेश पासवान ने कहा कि यह प्रथा काफी पुरानी है. इस दौरान प्रखंड के विभिन्न भगवती मंदिरों में दूध, लावा, पान, प्रसाद और झांप चढ़ाने वालों की भीड़ रही. भक्तों ने आस्थापूर्वक माता भगवती की पूजा-अर्चना की.

मेले में सांप देखने उमड़ा जनसैलाब

बखरी. भक्तों ने गंगराहो, बखरी, लौछे, हेमनपुर स्थित मंदिरों में माता भगवती को दूध, लावा, झांप चढ़ाकर मन्नतें मांगीं. गंगराहो में माता भगवती के दो मंदिर हैं क्षत्रिय पूजा समिति और सार्वजनिक भगवती मंदिर. यहां सावन माह की पंचमी को प्राचीन काल से पूजा होती आ रही है. पूजा समिति के सदस्यों के अनुसार, विषैले सर्पदंश होने पर माता भगवती की पूजा करने से कष्ट दूर होता है. मेले में सुरक्षा के लिए प्रशासन और पूजा समिति के सदस्य मुस्तैद रहे. मेले में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए दो दिवसीय विदेशिया नाच, भजन कीर्तन, मिठाई बाजार, बच्चों के झूले, मीनाबाजार समेत कई व्यवस्थाएं की गयीं.

भक्तों ने चढ़ाये दूध व लावा

मंसूरचक. प्रखंड क्षेत्र में सुबह पूजा-अर्चना कर नीम-दही खा कर पर्व का श्रीगणेश किया गया. सभी भक्तों ने विषहर स्थान, माता काली मंदिर, डीहबार मंदिर में दूध, लावा, कटहल का कोवा चढ़ा कर पूजा की. विषहर स्थान के पुजारी विभिन्न तरह के सर्प को मंदिर परिसर में निकाल कर देर शाम तक खेलाते रहे. भवानीपुर मंदिर मेले का उद्घाटन भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने फीता काट कर किया. वहीं समाजसेवी युवा सशक्तीकरण संघ के जिला अध्यक्ष अमीत कुमार गुप्ता, नीतीश बिहारी सहित अन्य युवा सर्प को अपने गले लगा कर घंटों भर घुमाते रहे. दूसरी तरफ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजया टोला स्थित बाबा डीहबार मंदिर में सैकड़ों पाठा का छागर भक्तजनों ने चढ़ावा चढ़ाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version