गढ़पुरा में छह लोगों को पागल कुत्ते ने काटकर किया घायल

पंचायत के धरमपुर वार्ड 04 में शुक्रवार को पागल कुत्ता ने चार लोगों को काटकर जख्मी कर दिया.

By MANISH KUMAR | June 13, 2025 9:59 PM
feature

गढ़पुरा. पंचायत के धरमपुर वार्ड 04 में शुक्रवार को पागल कुत्ता ने चार लोगों को काटकर जख्मी कर दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि रामजतन महतो की पुत्री गुंजन कुमारी, शंभू रजक का पुत्र अंकित कुमार, मो अबुल की पत्नी सबीना बीबी, शिवन रजक की पत्नी दायरानी देवी के अलावे कुम्हारसों पंचायत के कुमरटोल निवासी गौतम कुमार के पुत्र मयंक कुमार को पागल कुत्ता बुरी तरह काटकर घायल कर दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि कुमारटोल में शुक्रवार सुबह अपने ही दरबाजा खेल रहे मयंक के गाल में काटकर उसका मांस गायब कर दिया. वहीं धरमपुर रोड में एयरटेल टाबर के समीप चाय नास्ता का दुकान चला रहे सुजानपुर निवासी अरबिंद साह के 11 वर्षीय पुत्र सरोवर कुमार के नाक पर प्रहार कर उसको भी बुरी तरह जख्मी कर दिया. सरोवर की माता माता बीणा देवी ने बताया कि दुकान पर बैठे थे. इसी बीच कुत्ता ने काट लिया. सभी घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा में इलाज कराया गया. इधर धरमपुर वार्ड 04 के ग्रामीणों ने खदेरकर पागल कुत्ते को मार डाला तब ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version