Bihar Road Accident: बेतिया में एक सड़क हादसे ने शादी घर की खुशियों को मातम में बदल दिया. बारात को रीसिव करने के लिए घर से निकले दुल्हन के भाई और चाचा समेत तीन लोगों की मौत एक सड़क हादसे में हो गयी. इस घटना से लड़की और लड़का दोनो पक्षों के घर में कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने दुल्हन के भाई और चाचा को अस्पताल पहुंचाया लेकिन दोनों की जान नहीं बच सकी. जिस बाइक से टक्कर हुई उसपर सवार युवक की भी मौत हुई है.
बेतिया में बारात रीसिव करने गए चाचा-भतीजा की मौत
बेतिया के योगापट्टी थाना क्षेत्र के पिपरा कचहरी टोला में शादी की तैयारी चल रही थी. बारात दरवाजे पर लगने ही वाली थी. जिसे रीसिव करने के लिए लड़की पक्ष के तरफ से दुल्हन के चाचा और दुल्हन के भाई गए थे. लेकिन रास्ते में ही दोनों हादसे का शिकार बन गए. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.बेतिया योगापट्टी मुख्य मार्ग के चमैनिया के समीप हुए सड़क हादसे में दुल्हन के भाई चाचा समेत तीन की मौत हो गई है.
ALSO READ: पटना में भाइयों ने पेशेवर किडनैपर की तरह किया अपहरण, उधार का पैसा नहीं लौटाना पर युवकों को किया अगवा
बाइक ने मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि रविवार की रात योगापट्टी थाना क्षेत्र के पिपरा कचहरी टोला निवासी शिवनाथ प्रसाद (65) की भतीजी तथा जयप्रकाश कुमार (32) की बहन अंजू कुमारी की शादी थी. शिवजी प्रसाद बारात को रीसिव करने के लिए चौक तक गये. वापस लौटने के क्रम में बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारकर दोनों को घायल कर दिया. दोनों की मौत हो गयी.
बाइक से टक्कर मारने वाले की भी मौत
लड़की पक्ष वालों को जब इस हादसे की जानकारी मिली तो आनन-फानन में परिजनों के द्वारा दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. जयप्रकाश कुमार पेशे से सरकारी शिक्षक थे. वहीं बाइक से टक्कर मारने वाले ओमप्रकाश राम की भी मौत हो गई. जबकि एक बाइक सवार जिसका नाम बिट्टू राम घायल हो गया. जिसका इलाज जीएमसीएच में चल रहा है. ओमप्रकाश टेंट हाउस में मजदूर का काम करते थे.
गांव वालों ने दुल्हन को विदा करवाया, उसके बाद मृतकों की अर्थी सजाने की हुई तैयारी
वहीं, शादी की तैयारी के बीच यह हादसा हुआ तो ग्रामीणों ने फौरन मोर्चा थामा. घटना की जानकारी शादीघर में पसरने नहीं दी गयी. एकतरफ जहां अस्पताल में दुल्हन के रिश्तेदारों के शव पड़े थे तो वहीं दूसरी ओर दुल्हन की शादी करायी जा रही थी. लड़की के घर में विवाह का भोज तेजी से कराया गया. दुल्हन को विदा करने के बाद यह जानकारी सबके बीच दी गयी कि देर रात हादसे में दुल्हन के चाचा और भाई की मौत हुई है. शादी घर में यह खबर आग की तरह फैली और कोहराम मच गया.