नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के मंगरहरी बैरिया गांव में मंगलवार की देर शाम मो. सलाहुद्दीन का सात वर्षीय पुत्र मो. फैजान रहस्मय ढंग से लापता हो गया. फैजान के गायब होने के बाद उसके परिजनों समेत गांव में सनसनी फैल गयी. देर रात तक परिजन व ग्रामीण उसकी तलाश में गांव से लेकर नदी और कुंआ में खोजते रहे. सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस टीम ने भी बच्चे की तलाश की. रात भर बच्चे की तलाश के बाद उसका सुराग नहीं मिलने पर बुधवार को बेतिया एसपी डा. शौर्य सुमन पहुंचे और फैजान के परिजनों से आवश्यक पूछताछ के बाद ग्रामीणों से बच्चे के बारे में जानकारी ली. एसपी ने बताया कि बच्चे की तलाश की जा रही है. बहुत जल्द उसके बारे में पता लगा लिया जाएगा. पुलिस टीम काम कर रही है. घटनास्थल पर डॉग स्कवायड और एफएसएलटीम की भी मदद ली जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगरहरी बैरिया गांव निवासी सलाहुद्दीन अंसारी का सात साल का बच्चा फैजान अंसारी मंगलवार की संध्या सात बजे घर से स्नान कर निकला और पास में हो रहे मोहर्रम पर्व की तैयारी में हो रहे आखाड़ा में चला गया. वहां से लोगों ने उसे घर जाने को कहा. घर जाने के रास्ते में महज दस कदम की दूरी से वह गायब हो गया. काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर बच्चे के पिता ने उसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन बच्चा नहीं मिला. रिश्तेदारों के घर भी तलाश की गई. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. जिसके बाद 112 मोबाइल टीम को सूचना दी गयी. रात में ही पुलिस की 112 टीम पहुंची. वह भी अपने स्तर से खोजबीन की. बच्चे के नहीं मिलने पर पिता ने शिकारपुर थाना को सूचना दिया रात 1 बजे थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से सारी रात बच्चे की तलाश की गयी. बच्चा नहीं मिलने पर इसकी जानकारी बेतिया एसपी शौर्य सुमन और एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह को दी गयी. बुधवार दोपहर बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन, एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची. एसपी ने गांव में पहुंच कर सभी लोगों से पूछताछ किया और गांव में स्थित कुंआ में भी तलाश कराई गई.
संबंधित खबर
और खबरें