एसपी के निर्देश पर पुलिस ने बैंकों, सीएसपी व एटीएम का किया निरीक्षण

पुलिस जिला बगहा में बैंकिंग प्रतिष्ठानों, सीएसपी व एटीएम में अपराध एवं आपराधिक घटनाओं पर पूर्णतया अंकुश लगाया जा सके.

By SATISH KUMAR | June 25, 2025 5:23 PM
an image

बगहा. पुलिस जिला बगहा में बैंकिंग प्रतिष्ठानों, सीएसपी व एटीएम में अपराध एवं आपराधिक घटनाओं पर पूर्णतया अंकुश लगाया जा सके. साथ ही क्षेत्र में विधि व्यवस्था के बीच अमन चैन कायम रहे इसको लेकर एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर पुलिस जिला अंतर्गत विभिन्न थानों की पुलिस ने गश्ती, पेट्रोलिंग के साथ थाना क्षेत्र स्थित बैंकों, सीएसपी व एटीएम का औचक निरीक्षण किया है. ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी की टीम विभिन्न बैंकों की शाखा, ग्राहक सेवा केंद्र व एटीएम सेंटर पर जाकर जायजा लिया तथा सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश दिए. बैंकों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा गार्ड व इमरजेंसी अलार्म की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने बैंक में पैसा लेनदेन करने पहुंचे ग्राहकों को सजग रहते हुए पैसा निकासी का सुझाव दिया. पुलिस पदाधिकारियों ने बैंक के आस पास बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों को फटकार भी लगाई. वहीं संबंधित गार्ड को बैंक के आसपास भटकने वाले लोगों पर नजर रखने का सुझाव दिया. उन्होंने बैंक कर्मचारियों को अपराध रोकने की दृष्टि से किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए. ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखा जा सके. इसी क्रम में नगर थाना की पुलिस ने एसबीआई बगहा बाजार, सेंट्रल बैंक बगहा एक, पीएनबी बगहा एक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बगहा बाजार एवं पटखौली थाना की पुलिस ने एसबीआई बगहा दो, पीएनबी नरईपुर बगहा दो, आईडीबीआई बगहा दो, सेंट्रल बैंक बगहा दो आदि का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर देखते आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version