रामनगर. स्थानीय नगर परिषद कार्यालय के सभागार भवन में शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ. जिसका शुभारंभ बिहार स्वच्छता सलाहकार अनिल कुमार गुप्ता, सभापति गीता देवी, उपसभापति श्वेता कुमारी, ईओ मुकेश कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी स्फुर दीप्ति, सभापति प्रतिनिधि नागेंद्र साह, उपसभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह, ब्रांड एम्बेसडर सदाकांत शुक्ला ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जहां बिहार स्वच्छता सलाहकार अनिल कुमार गुप्ता ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 के क्रियान्वयन पर जागरूक किया. साथ ही बिहार नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन उपविधि 2019 के सुदृढ़ीकरण के निर्देश दिए. सदस्यों के उक्त एक दिवसीय उन्मुखीकरण, कार्यान्वयन कार्यशाला में कचरे के प्रबंधन, सफाई कर्मियों के रहन सहन के प्रति जागरूक किया. मौके पर सशक्त स्थाई समिति सदस्य रश्मि कुमारी, प्रभारी प्रधान सहायक कृष्णा सिंह नेपाली, पार्षद नेहा कुमारी, पर्यवेक्षक नवीन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें