नूराखाप नवका टोला में घर के कमरे में मरी पड़ी मिली किशोरी
शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नूराखाप नवका टोला में एक किशोरी का शव बरामद किया गया.
By SATISH KUMAR | June 24, 2025 8:30 PM
बेतिया. शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नूराखाप नवका टोला में एक किशोरी का शव बरामद किया गया. किशोरी के मौत की जानकारी परिजनों तब हुई जब वे मंगलवार की सुबह सोकर उठे. मृतका की पहचान नूराखाप निवासी सुनील पटेल की पुत्री पुष्पा कुमारी 17 वर्ष के रुप में हुई है. पुलिस ने सूचना पाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पुष्पा कुमारी का शव घर में बिछावन पर से बरामद किया गया है. उसके मुंह व नाक से झाग निकल रहा था. वहीं गले में छिलने व पिछले हिस्से पर काला दाग मिला है. मृ़त्यु का कारण स्पष्ट नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु के कारणों का पता चलेगा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. मृतका के बड़े चाचा बिजली प्रसाद ने बताया कि 27 अप्रैल को उनके पट्टीदार ललन पटेल से डेढ़ कट्ठा जमीन को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरूद्ध जानलेवा हमला की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. तबसे पुलिस गिरफ्तारी के डर से पुष्पा के घर के पुरुष सदस्य घर पर नहीं रह रहे थे. सोमवार की रात 12 बजे घर की महिलाएं खाना खाकर सो गयी. एक कमरे में पुष्पा कुमारी अलग बिछावन पर तथा उसी कमरे में दूसरे बिछावन पर पुष्पा की छोटी बहन रागनी व शादीशुदा लालसा देवी सोयी हुई थी. जबकि दूसरे कमरे में पुष्पा की मां पूनम देवी व अन्य महिलाएं थी. एक बजे रात में पुष्पा जगी थी और दुबारा सो गयी. सुबह चार बजे बड़ी बहन लालसा उठी और उसने पुष्पा को जगाने का प्रयास किया तो देखा कि पुष्पा मरी पड़ी है. उसने शोर मचाया तो घर की महिलाएं पहुंची. उसके बाद घटना की सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .