महिला ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

पुलिस जिला बगहा के भैरोगंज थाना क्षेत्र के नोनिया पट्टी निवासी स्वर्गीय मुरारी चौधरी की पत्नी व दो बच्चों की विधवा मां रेखा देवी ने कल संध्या फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By SATISH KUMAR | July 14, 2025 5:58 PM
feature

बगहा. पुलिस जिला बगहा के भैरोगंज थाना क्षेत्र के नोनिया पट्टी निवासी स्वर्गीय मुरारी चौधरी की पत्नी व दो बच्चों की विधवा मां रेखा देवी ने कल संध्या फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही भैरोगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची भैरोगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा. भैरोगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टि मामला आत्महत्या का लग रहा है. अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी. वहीं मृतका के भाई मुरारी चौधरी पिता स्व. कैलाश चौधरी व मायके वालों लोगों का कहना है कि मृतका का पति अहमदाबाद के किसी कंपनी में मजदूर का काम कर रहा था और कोरोना महामारी के समय छत से गिर जाने से उसकी मौत हो गई. जिसके एवज में कंपनी ने आश्रिता रेखा को 25 लाख रुपए अनुदान स्वरूप प्रदान किया था. जिसे उसका देवर धोखाधड़ी करके हड़प लिया था.मृतक अनुदान राशि जब -जब उन लोगों से मांगती थी तो लोग उसे प्रताड़ित करते थे.जिससे तंग आकर मृतक रेखा देवी बार-बार अपने भाईयों को बताती थी कि पैसा नहीं देंगे और हमें जान से मारने की धमकी भी देते हैं. मायके वालों के अनुसार रेखा देवी ने आत्महत्या नहीं की है उसकी हत्या कर शव को लटका दिया गया था कि आत्म हत्या प्रतित हो सके. घटना के सही कारणों पता अंत्य परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. भैरोगंज पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version