भागलपुर. इन दिनों भीषण गर्मी ने हाहाकार मचा रखा है. जिले के तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. जिले का अधिकतम तापमान 38.5 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बीते चार दिनों में जिले का अधिकतम तापमान सात डिग्री चढ़ा है. जिससे लोगों को बाहर निकलने में काफी दिक्कत हो रही है. जेठ की तेज धूप के कारण दिन में सड़कों पर बहुत कम भीड़ दिख रही है. घरों की छतों पर रखी टंकियों का पानी भी गर्म हो जाता है. घर की नलों से भी गर्म पानी निकला. मायागंज अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि लू से बचने के लिए लोग सावधानी बरतें और कम से कम बाहर जायें.
संबंधित खबर
और खबरें