PHOTOS: भागलपुर में ट्रक पर लोड ट्रेन की बोगी देख दंग रह गए लोग, देखिए बीच सड़क पर कैसे हो गया बड़ा कांड..

Bhagalpur Train Coach Photos: भागलपुर में रविवार की सुबह स्टेशन के करीब एक ट्रेन की बोगी ट्रक पर लोड होकर जाते हुए लोगों ने देखा. लेकिन यहां एक हादसा हो गया जब ट्रक के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बोगी रेलिंग तोड़ते हुए निकल गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 31, 2023 9:03 AM
an image

ललित किशोर मिश्र, Bhagalpur Train Coach Photos: बिहार में इन दिनों कुछ ऐसा सब दृश्य सड़क पर दिख रहा है. जो लोगों को हैरान करता है. लोग सड़क किनारे खड़े होकर ऐसे नजारे देखने लगते हैं. पिछले दिनों एक विमान का आकार बनाए कंटेनर को ओवरब्रीज के नीचे फंसा लोगों ने देखा. अब भागलपुर में एक ट्रेन की बोगी ही सड़क पर उतर गयी.

Bhagalpur Train Coach Photos: यह नजारा भागलपुर जिले का है. जहां एक माल लोड करने वाले ट्रक पर ट्रेन की बोगी को लोड करके स्टेशन मंगवाया जा रहा था.

Bhagalpur Train Coach Photos: रविवार की सुबह स्टेशन के करीब लोहिया पुल के पास लोगाें ने जो नजारा देखा वो उन्हें हैरान कर गया. एक ट्रक ट्रॉली पर ट्रेन की बोगी लदी हुई थी. बीच सड़क पर लॉरी के ऊपर ट्रेन की बोगी को देखकर लोग हैरान रह गए. लेकिन यहां पर एक ऐसा वाक्या हुआ जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

Bhagalpur Train Coach Photos: ट्रेन की बोगी को लेकर जा रही ट्रक लॉरी अनियंत्रित हो गयी. चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बोगी ट्रक के डाले से नीचे उतरने लगी. लोग फौरन ट्रक से दूर जाकर खड़े हो गए.

Bhagalpur Train Coach Photos: दरअसल, यह बोगी रेलवे यार्ड में रखी हुई थी. रविवार की सुबह इसे ट्रक लॉरी पर लोड किया गया और रेलवे जंक्शन परिसर इसे ले जाया जा रहा था. लोहिया पुल से नीचे उतरने पर ट्रक चालक ने नियंत्रण खोया.

Bhagalpur Train Coach Photos: ट्रक को मोडने के दौरान बाेगी लोहिया पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए आगे निकल गयी. मौके पर मौजूद दुकानदारों और लोग फौरन दूर हो गए और नजारा देखने लगे.बता दें कि रेल रेस्टोरेंट की तैयारी चल रही है. जिसके लिए ट्रेन की इस बोगी को यार्ड से स्टेशन परिसर लाया जा रहा था.

Bhagalpur Train Coach Photos: भागलपुर के लोहिया पुल पर ट्रेन की बोगी लेकर जा रहा कंटेनर अनियंत्रित हुआ. लेकिन चालक की मुस्तैदी की वजह से बड़ा हादसा टल गया. भागलपुर रेलवे के सीडीएस सहित रेलवे के कई कर्मचारी मौके पर पहुंचे.

Bhagalpur Train Coach Photos: सुरक्षा को लेकर लोहिया पुल स्टेशन चौक से सब्जी बाजार की तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई. आरपीएफ के जवान, आरपीएफ इंस्पेक्टर, ट्रैफिक डीएसपी मौके पर मौजूद रहे. रेलवे के द्वारा दो क्रेन मनाया जा रहा है. जो बोगी को उठाकर स्टेशन परिसर में ले जाए. बताया गया कि जल्द ही यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा.

Bhagalpur Train Coach Photos: मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे ने कहा रेलवे परिसर में रेल रेस्टोरेंट बनेगा. इसके लिए जिस एजेंसी को यह काम दिया गया था. उस एजेंसी के द्वारा रेलवे बोगी को लाया जा रहा था. यह मूलतः रोड एक्सीडेंट है. लेकिन रेलवे द्वारा जो सहयोग होना है हमारे अधिकारी कर रहे हैं . राहत की बात यह है कि कोई दुर्घटना नहीं हुई. बता दें कि जानकारी मिल रही है कि उक्त एजेंसी ने संबंधित लोकल थाने को इसकी कोई जानकारी नहीं दी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version