bhagalpur news. भागलपुर में 13 पुलिस अधिकारियों का तबादला

भागलपुर में कई पुलिस अधिकारियों के तबादले.

By KALI KINKER MISHRA | May 25, 2025 1:42 AM
an image

– एसएसपी ने बदले कई थानों के प्रभार, क्राइम ब्रांच का कमान श्यामला कुमार, महिला थाना में रीना कुमारी की पोस्टिंग

संवाददाता, भागलपुरजिले के पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है. शनिवार को एसएसपी ह्रदय कांत ने 13 पुलिस अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदलते हुए नयी तैनाती दी. इस क्रम में पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर श्यामला कुमार को क्राइम ब्रांच का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, अवर निरीक्षक (एसआइ) प्रीति कुमारी को कोतवाली थाना में अपर थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. वे अब तक पुलिस लाइन में कार्यरत थीं. डीसीसी कार्यालय में पदस्थापित एसआइ मुलायम यादव को अभियोजन शाखा, पुलिस कार्यालय भेजा गया है. स्पीडी ट्रायल शाखा में तैनात एसआइ रीना कुमारी को महिला थाना में नयी तैनाती दी गयी है. एसआइ विष्णुदेव मंडल को सन्हौला थाना भेजा गया है, जबकि अभियोजन शाखा, पुलिस कार्यालय में तैनात एसआइ मधु कुमारी को भी सन्हौला थाना में पदस्थापित किया गया है. साइबर थाना के एसआइ प्रिय रंजन-02 को हबीबपुर थाना भेजा गया है.

पुलिस लाइन के एसआइ अरविंद पासवान की तिलकामांझी थाना में पोस्टिंग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version