= बिहपुर थाना क्षेत्र के शहजादपुर व बैकठपुर दुधैला पंचायत की सीमा पर हुई घटना
प्रतिनिधि, नारायणपुर/ नाथनगर(भागलपुर)
बिहपुर थाना क्षेत्र के शहजादपुर व बैकठपुर दुधैला पंचायत की सीमा पर मिर्जापुर दियारा में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. दियारा वासियों के मुताबिक मंगलवार की दोपहर किसी नजदीकी साथी ने ही सामने से कनपट्टी में दो गोली मार कर युवक की हत्या कर दी. गोलीकांड के बाद आरोपित घटनास्थल से फरार हो गया. गोलीबारी व हत्या की घटना से दियारा क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक के दायें हाथ में बने टैटू पर श्याम मंडल लिखा है. इधर, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर मृतक की पहचान नाथनगर थाना क्षेत्र के अजमेरीपुर-बैरिया निवासी चंचल मंडल के पुत्र श्याम मंडल उर्फ भुटका (32 ) के रूप में हुई. इधर, नाथनगर पुलिस के अनुसार उक्त युवक का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. कुछ साल पूर्व नाथनगर पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट में जेल भेजा था.रोते-धोते अस्पताल पहुंची भुटका की पत्नी
भुटका की पत्नी छोटे-छोटे बच्चों को लेकर रोते-धोते अस्पताल पहुंची. उसकी पत्नी ने बताया कि नाथनगर जाने की बात कह कर घर से वह निकला था. कई घंटे तक घर नहीं आया. बाद में पति की हत्या की खबर मिली. वह पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था. मृतक श्याम मंडल उर्फ भुटका को तीन लड़की और एक लड़का है. बिहपुर पुलिस रात में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गयी.-कोट-
– प्रेरणा कुमार, एसपी, नवगछियाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है