बिहार में ट्रक ड्राइवर ने पहले शादी तुड़वाई फिर चलती ट्रक में लूट ली इज्जत, युवती को रास्ते में उतारकर भागा

Bihar Crime News: बिहार में एक ट्रक ड्राइवर के फोन कॉल्स ने युवती की शादीशुदा जिंदगी तबाह की. उसके बाद वो मायके गयी तो ट्रक ड्राइवर ने झांसे में फंसाकर उसकी इज्जत भी लूट ली.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 18, 2025 7:43 AM
an image

भागलपुर में एक ट्रक ड्राइवर ने चलती ट्रक में युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाया. ट्रक चालक के कारण शादीशुदा महिला का पहले उसके पति से रिश्ता खराब हुआ. उसके बाद जब वो बेसहारा हुई तो ट्रक चालक ने करीबी बढ़ा ली. झांसे में रखकर महिला को उसने मायके से बुलाया और ट्रक में बैठाकर रास्ते में उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए. थोड़ी दूरी पर ले जाकर महिला को ट्रक से उतारा और फरार हो गया. आरोपित ट्रक ड्राइवर मो. विक्की है. महिला ने पुलिस थाने जाकर आरोपी पर केस दर्ज कराया है.

चलती ट्रक में जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप

भागलपुर के जगदीशपुर स्थित बाइपास थाना क्षेत्र में विगत 13 मार्च को एक महिला के साथ चलती ट्रक में शारीरिक संबंध बनाने और बीच रास्ते में ही उसे उतार कर भागने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर महिला थाना में केस दर्ज कराया गया है. इसमें खिरीबांध निवासी मो. विक्की नामक ट्रक चालक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

ALSO READ: बिहार में भी पत्नी के टॉर्चर से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में अपने दर्द को खुलकर लिखा

फोन के चक्कर में दो महीने में टूटी शादी

पीड़ित महिला द्वारा महिला थाना में दिये गये आवेदन में उल्लेख किया है कि चार साल पूर्व उनकी शादी पुरैनी के रहने वाले एक व्यक्ति से हुई थी. पर शादी के बाद खिरीबांध का रहने वाला मो. विक्की लगातार उसे फोन करने लगा. इस वजह से दो महीने में ही उसकी शादी टूट गयी. शादी के बाद वह अपने मायके में ही रहने लगी. मो विक्की से उसकी फोन पर बातें होने लगी. मो. विक्की ने उसे शादी का झांसा भी दिया.

पैसे लेकर बुलाया और ट्रक में बैठाकर भागा

पीड़िता ने आवेदन में लिखा कि इस बीच 13 मार्च को मो. विक्की ने दो हजार रुपये की सख्त जरूरत बतायी और उसे पैसा लेकर बैजानी आने को कहा. वह देर शाम पैसे लेकर बैजानी पहुंच गयी. जहां मो. विक्की ट्रक लेकर आया और ट्रक का गेट खोलकर उसे पैसे लेने के बहाने ट्रक पर जबरन बैठा लिया. इसी दौरान मो. विक्की ने ट्रक स्टार्ट कर दिया और वहां से उसे लेकर कहीं जाने लगा.

ट्रक के अंदर लूटी इज्जत

महिला का आरोप है कि ट्रक में जबरन बैठाकर मो. विक्की ने जबरदस्ती उसके साथ शारिरिक संबंध बनाया. इधर, उसके परिजनों को इसकी भनक हुई तो उन्होंने विक्की के ट्रक का पीछा किया. यह देख विक्की ने उसे टूटा पुल के पास ट्रक से नीचे उतार दिया और मौके से फरार हो गया. जिसके बाद उसके परिजन उसे घर लेकर आ गये. परिजनों के कहने पर उन्होने महिला थाना में लिखित आवेदन देकर मामले में केस दर्ज करवाया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version