Bihar Crime: लापता युवती का शव चार दिन बाद मक्के की खेत से बरामद, चेहरा जलाने का प्रयास, दुष्कर्म की आशंका

Bihar Crime: बिहार के भागलपुर में एक छात्रा का शव लापता होने के चार दिन बाद मक्के की खेत से मिला है. मृतका फॉर्म भरवाने मार्केट के लिए निकली थी. उसके चेहरे को जलाकर पहचान मिटाने का प्रयास किया गया है. पुलिस अब इस घटना की जांच में जुटी है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 3, 2025 11:49 AM
an image

Bihar Crime: भागलपुर के रंगरा थाना के सधुआ गांव के पास रेलवे व एनएच 31 के बीच मक्के की खेत से पुलिस ने लापता छात्रा का शव बरामद किया है. आंशका है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक छात्रा के चेहरे को जलाकर पहचान मिटाने का प्रयास किया गया. शव की पहचान हो गई है. छात्रा जीबी कालेज में बीए पार्ट टू की छात्रा है. शव चार दिन पुराना बताया जा रहा है. शव से दुर्गंध आने लगी तो ग्रामीणों ने खेत के अंदर जाकर देखा तो युवती का शव पड़ हुआ था. शव के पास मृतका का साईकिल व पॉलीथीन में अधार कार्ड व सर्टिफिकेट मिला है. इसकी सूचना रंगरा थाना की पुलिस को दिया गया है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. शव की पहचान हो गई है.

मृतका के भाई ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

मृतका के भाई का कहना है कि बहन 30 मई को दिन के एक बजे मृतका घर से फार्म भरने के लिए साईकिल लेकर निकली थी. शाम तक घर वापस नहीं लौटी तो हमलोग खोजबीन करने लगे. रात्रि के एक बजे रंगरा थाना की पुलिस को जानकारी दी गई. रंगरा थाना की पुलिस ने एक जून को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की. इसको लेकर पूछने पर थानाध्यक्ष टालमटोल करते रहे. कभी कभी बदतमीज़ी भी की. इसके बाद नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार को आवेदन दिया. दो जून को एसडीपीओ को दिया. युवती का मोबाइल दो दिन ऑन रहा था. मृतका के भाई का कहना है कि पुलिस जांच के नाम पर हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. परिजन पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं. 

युवती का हाथ कपड़े से बंधा हुआ था

बताया जा रहा है कि छात्रा घर से शॉर्ट कट रास्ता खेत की पगडंडी होकर चापरहाट बाजार फार्म भरने के लिए जा रही थी. इस दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. मृतका का हाथ कपड़ा से बंधा हुआ है. चेहरे को जला कर पहचाना मिटाने का प्रयास किया गया है. परिजनों में घटना को लेकर आक्रोश है. परिजन शव को घटनास्थल से उठने नहीं दे रहे थे. परिजन घटनास्थल पर एफएसएल की टीम, खोजी कुत्ता बुलाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों ने परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया. एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है.

ALSO READ: Bihar News: मौलवी को हुआ प्यार, महिला टीचर ने किया इनकार तो बाप का कराया मर्डर, गिरफ्तार

रिपोर्ट- रसिद आलम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version